Advertisment

पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के बॉलिंग एक्शन की बीबीएल में रिपोर्ट

बीबीएल में अंपायरों ने हसनैन के बॉलिंग एक्शन की रिपोर्ट की और अब उन्हें लाहौर में अपने एक्शन की वैधता के लिए टेस्ट से गुजरना होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mohammad Hasnain. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

Mohammad Hasnain. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन अपने बॉलिंग एक्शन के रिपोर्ट के बाद टेस्ट के लिए तैयार हैं। हसनैन ने हाल ही में बिग बैश लीग (BBL) 2021-22 में सिडनी थंडर के लिए पांच मैच खेले। टूर्नामेंट में अंपायरों ने उनके बॉलिंग एक्शन की रिपोर्ट की और अब हसनैन को लाहौर में मान्यता प्राप्त बायोमैकेनिक्स प्रयोगशाला में अपने एक्शन की वैधता के लिए टेस्ट से गुजरना होगा।

Advertisment

बीबीएल में अपने पहले मैच में ही मचाया तहलका

टी-20 अंतरराष्ट्रिय में हैट्रिक लेने वाले मोहम्मद हसनैन अपने तेज गति से गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में एक बार 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। उसी के कारण 21 वर्षीय खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुंचने में एक लंबा सफर तय किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू बीबीएल सीजन में भी तहलका मचाया।

हसनैन ने ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ अपने पहले मैच में 22 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले पांच मैचों में 6 की इकोनॉमी रेट से सात विकेट लिए। गौरतलब है कि सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ उनके कप्तान मोइसेस हेनरिक्स से हसनैन की कहासुनी भी हुई थी। हालांकि हसनैन उस मैच में एक भी विकेट नहीं ले सके, लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 22 रन दिए। इस बीच यदि हसनैन टेस्ट में विफल रहते हैं तो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका होगा।

Advertisment

कुछ ही अंतरराष्ट्रीय मैचों में छोड़ी अपनी छाप

युवा गेंदबाज हसनैन ने अभी कुछ ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। उन्होंने 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 17 विकेट झटके है, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है। जहां तक ​​​वनडे मैचों की बात है तो तेज गेंदबाज के नाम आठ मैचों में 12 विकेट हैं, जिसमें पांच विकेट भी शामिल हैं। हसनैन की क्षमताओं पर सिडनी थंडर के कोच ट्रेवर बेलिस ने भी काफी प्रशंसा की।

ट्रेवर बेलिस ने कहा, 'भले ही वह युवा हैं, वह अपने साथ अपना अंतरराष्ट्रीय अनुभव लेकर आए हैं। उनके पास गति है, एक अच्छा यॉर्कर है और उन्होंने दिखाया कि टी-20 क्रिकेट में भी उस अतिरिक्त गति को खेलना मुश्किल हो सकता है।'

Cricket News General News T20-2022 Pakistan Big Bash League Sydney Thunder T20-2021