Advertisment

चेतेश्वर पुजारा के भारतीय टीम में वापसी पर मोहम्मद कैफ ने जो कहा आपको जानना चाहिए

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की जमकर तारीफ की है और कहा कि युवा खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara ( Image Credit: Twitter)

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की जमकर तारीफ की है। पुजारा ने हाल में काउंटी क्रिकेट में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टेस्ट में वापसी की है। इससे पहले वह बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट के लिए वापसी की है।

Advertisment

बता दें कि इस दाएं हाथ के टेस्ट बल्लेबाज ने पिछले जनवरी 2019 से शतक नहीं बनाया था और उनके खराब प्रदर्शन के कारण ही उन्हें इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वह अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र से जुड़े और रणजी ट्रॉफी 2022 के तीन मैचों में दो अर्धशतक जड़ दिए।

पुजारा के बारे में कैफ ने कही ये बातें

हालांकि, वह इंडियन टी-20 लीग 2022 के मेगा नीलामी में अनसोल्ड रह गए। फिर ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड गए। इंग्लैंड में उन्होंने ससेक्स के लिए शानदार बल्लेबाजी की और केवल आठ पारियों में 120 की औसत से 720 रन बनाए।

मोहम्मद कैफ ने कहा कि युवाओं को चेतेश्वर पुजारा से सीखना चाहिए। उन्होंने युवाओं को पुजारा के कड़ी मेहनत और भारतीय टीम से बाहर होने के बावजूद वापसी के प्रयास से सीखने को कहा। कैफ का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच में पुजारा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

कैफ ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा आप पुजारा से काफी कुछ सीख सकते हैं। अगर आप टीम से ड्रॉप हो जाते हैं तो आपको क्या करना होगा? आप काउंटी में जाते हैं, आप रणजी में वापसी करते हैं और रन पे रन बनाते हैं। मेरा मतलब है कि शतक पर शतक बनाते हैं। उन्होंने ऐसा किया है। वह किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए उदाहरण, जो टीम से बाहर है। आप देखिए पिछले कुछ महीनों में पुजारा ने क्या किया है? भारत के शानदार खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे।

Test cricket Cricket News India General News England India tour of England 2022 Cheteshwar Pujara