भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह साल बहुत महत्वपूर्ण है। इस साल टीम को कई जरूरी मैच खेलने हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से लेकर वर्ल्डकप और एशिया कप का आयोजन भी इसी साल हो रहा है। अभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त है, लेकिन कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोट के चलते आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं।
इनमें जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर समेत कई खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। बहरहाल, इन दोनों खिलाड़ियों की चोट से भारतीय टीम के फैन्स के साथ ही पूर्व खिलाड़ियों को भी चिंता हैं कि यह खिलाड़ी इस साल होने वाले मेगा टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे या नहीं। अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने इसी चिंता को लेकर एक न्यूज वेबसाईट से बात की है।
सिस्टम में पारदर्शिता होनी चाहिए - मोहम्मद कैफ
जसप्रीत बुमराह की चोट पर बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा कि, 'इंडियन क्रिकेट बोर्ड को सिस्टम में पारदर्शिता लानी चाहिए, फिट घोषित किए जाने से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस का ठीक से आंकलन किया जाना चाहिए। जसप्रीत बुमराह के फैंस के नाते में जानना चाहता हूं कि उनको क्या चोट लगी है। साथ ही उस चोट से उभरने में उनको और कितना समय लगेगा।
इंडियन क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों की चोट से जुड़ी हर बात पारदर्शिता के साथ फैंस के सामने रखनी चाहिए। ऐसा कई बार हो चुका हैं कि खिलाड़ी को सीरीज से पहले टीम में चुन लिया जाता है, लेकिन सीरीज के दौरान खिलाड़ी वापस चोटिल होकर बाहर हो जाता है। इसलिए एनसीए के कोच, फिजियो, वीवीएस लक्ष्मण और उनकी टीम को इन स्थितियों का ध्यान रखना होगा।
उन्होंने कहा कि, फैन्स को बुमराह के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में खेलने की उम्मीद थी, लेकिन फिर टीम मैनेजमेंट ने कहा कि बुमराह वापस चोटिल हो गए और अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसी घटनाओं से फैन्स का भारतीय क्रिकेट बोर्ड से भरोसा टूट जाएगा। बोर्ड को इन मामलों को हल्के में नहीं लेना चाहिए।'