पाकिस्तान को 20-20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में भारत से हार मिली है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एकदम कांटे के टक्कर जैसा हुआ। भारत को मैच जिताने का करनामा भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने किया। पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम शुरुआती झटके के बावजूद मैच को आखिरी ओवर तक लेकर गए।
इस मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ और भारत को जीत दिलाने का पूरा श्रेय विराट कोहली को गया। जहां हर कोई विराट कोहली के प्रदर्शन के बारे में बात कर रहा था। वहीं, भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का दिल छू लेने वाला भाषण भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मोहम्मद नवाज ने डाला था आखिरी ओवर
बता दें कि पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने आखिरी ओवर डाला था जिसमें भारत को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। हालांकि दबाव के कारण मोहम्मद नवाज टीम को जीत नहीं दिला पाएं। पाकिस्तानी फैंस इस बात से बेहद नाराज दिखें और उन्होंने नवाज की काफी आलोचना की। इस बात पर सब बाबर की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे कि नवाज के महंगे ओवर के बाद वह उन्हें कैसे फंटकार लगाएंगे।
लेकिन मोहम्मद नवाज के प्रति कप्तान बाबर आजम ने जो कदम उठाया उसकी पूरी क्रिकेट बिरादरी तारीफ कर रही है। बाबर ने कमाल के प्रदर्शन के लिए अपनी टीम की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने टीम को टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए एक साथ कड़ी मेहनत करने के लिए भी कहा।
क्रिकेट पाकिस्तान द्वारा शेयर किये गए वीडियो में बाबर आजम ने कहा कि, "भाइयों, यह एक अच्छा मैच था। हमने हमेशा की तरह अच्छा प्रयास किया। कुछ गलतियाँ हुईं लेकिन हमें उनसे सीखना है, हमें असफल नहीं होना चाहिए। टूर्नामेंट अभी शुरू हुआ है, हमारे पास बहुत सारे मैच बाकी हैं, याद रखें। अंत में, मैं कहूंगा, हम एक व्यक्ति की वजह से नहीं हारे। हम सभी एक टीम के रूप में हार गए।"
बाबर आजम ने ऐसे बढ़ाया नवाज का मनोबल
इसके साथ ही उन्होंने नवाज को लेकर सीधे कहा कि, "खास तौर से, नवाज। घबरा मत। कोई मसाला नहीं। तू मैच विनर है मेरा, और मुझे तुम पर हमेशा विश्वास रहेगा। चाहे जो हो जाये। तुम मेरे लिए मैच जीतोगे। तुम्हारा प्रयास बहुत अच्छा था। इस दबाव वाले मैच में तुम इसे बेहद ही करीब ले गए। तुमने बहुत अच्छा किया। जो भी हो, इसे यहीं छोड़ दो। आगे बढ़ते हुए हम नए सिरे से शुरुआत करेंगे। हमने एक टीम के रूप में वास्तव में अच्छा खेला है और हमें इसे जारी रखना होगा। अभी को ऑल द बेस्ट।"
बाबर आजम के भाषण का वीडियो यहाँ देखें
“We win as one and lose as one!”
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 23, 2022
Listen what Matthew Hayden, Babar Azam and Saqlain Mushtaq told their players following a heartbreaking loss in Melbourne.#T20WorldCup | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/suxGf34YSe