Advertisment

मोहम्मद रिजवान की टीम मुल्तान सुल्तांस के मालिक ने गोली मार की खुदखुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात!

मोहम्मद रिजवान राष्ट्रीय टीम के विकेटकीपर के साथ मुल्तान सुल्तांस टीम के कप्तान भी हैं। हाल ही में पाकिस्तान के....

author-image
Manoj Kumar
New Update
rizwan मोहम्मद रिजवान

लाहौर: आगामी वनडे एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। फिर पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए भारत आएगी। इससे पहले पड़ोसी देश से एक बुरी खबर सामने आई है।

मुल्तान सुल्तांस फ्रेंचाइजी मालिक की आत्महत्या!

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस के मालिक आलमगीर तरीन ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आलमगीर तरीन मात्र 63 वर्ष के थे। तरीन ने लाहौर के गुलबर्ग इलाके में अपने घर पर डेथ नोट लिखकर आत्महत्या कर ली।

जानें क्या थी आत्महत्या की वजह?

लाहौर पुलिस ने कहा कि आलमगीर तरीन ने गुलबर्ग में अपने घर पर पिस्तौल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने डेथ नोट में आत्महत्या की वजह का जिक्र किया है। चूंकि वह लंबी बीमारी से पीड़ित थे इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया।

तरीन के रिश्तेदारों के मुताबिक, उसने अपनी बीमारी के बारे में दोस्तों और रिश्तेदारों को नहीं बताया था। प्रतिष्ठित येल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, तरीन ने दक्षिण पंजाब, पाकिस्तान में एक प्रमुख व्यवसायी के रूप में अपना नाम बनाया था।

मुल्तान सुल्तांस वेबसाइट के अनुसार, तरीन के पास बर्कले में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से स्नातक और येल से मास्टर डिग्री है। पाकिस्तान के प्रमुख व्यवसायियों में से एक, तरीन शमीम एंड कंपनी के प्रबंध निदेशक थे, जो दक्षिण पंजाब में पेप्सिको की आधिकारिक बॉटलर और फ्रेंचाइजी है। उनकी कंपनी पाकिस्तान में सबसे बड़े जल शोधन संयंत्रों में से एक का संचालन भी करती है। आलमगीर तरीन के भाई जहांगीर खान तरीन राजनीतिक संगठन इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी के प्रमुख हैं।

Advertisment

मोहम्मद रिजवान थे उनकी टीम के कप्तान

तरीन के स्वामित्व वाली मुल्तान सुल्तांस टीम का नेतृत्व पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान कर रहे हैं। 2021 में मुल्तान सुल्तान ने फाइनल में पेशावर जाल्मी को हराकर पहली बार पीएसएल का ताज जीता। इसके बाद से तरीन रिजवान पर ज्यादा भरोसा करते थे। 

Cricket News General News Asia Cup 2023 Pakistan ODI World Cup 2023