Advertisment

भारत-पाकिस्तान मुकाबले को हम अन्य मैचों की तरह ही देखते हैं : मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कहा कि टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ मुकाबले को हम बाकी मैचों की तरह ही खेलेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mohammad Rizwan (Source: Getty Image)

Mohammad Rizwan (Source: Getty Image)

यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप 2021 की शुरुआत हो रही है। वहीं इस टी20 विश्व कप में पाकिस्तान 24 अक्टूबर से भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इस बीच पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ मुकाबले को हम बाकी मैचों की तरह ही देखते हैं और पाकिस्तान इस मैच को एक सामान्य गेम की तरह ही खेलेगी।

Advertisment

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये अपने सभी पांच टी 20 विश्व कप मैचों में जीत दर्ज की है, जिसमें 2007 टी20 विश्व कप का फाइनल मैच भी शामिल है।

अतिरिक्त दबाव अच्छा नहीं होगा

यूएई पहुँचने से पहले एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजवान ने कहा कि हम इस मैच को अन्य मैचों की तरह ही लेंगे। प्रशंसकों द्वारा जो सोशल मीडिया पर प्रचार किया जा रहा है, वह ठीक है, लेकिन इस मैच हम को किसी अन्य मैच की तरह ही खेलेंगे। अगर हम एक खिलाड़ी के तौर पर इसका अतिरिक्त दबाव लेते हैं तो यह अच्छा नहीं होगा।

Advertisment

टीम में बदलाव से नहीं पड़ेगा मनोवैज्ञानिक फर्क

रिजवान ने टीम में हुए बदलाव के बारे में बात करते हुए कहा कि टीम में बदलाव से उन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि स्थितियां अब सामान्य हो गई हैं। रिजवान ने यह भी कहा कि यूएई में काफी क्रिकेट खेलने के बावजूद पाकिस्तान टीम को कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि मैं यह मान रहा हूं कि यूएई एशिया में हैं और यह टूर्नामेंट एशिया में आयोजित हो रहा है।

टी20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रिजवान

पेशावर में जन्मे मोहम्मद रिजवाव हाल के दिनों में सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने 17 मैचों में 94 के औसत से 752 रन के साथ, वह इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान टीम की संभावनाएं काफी हद तक रिजवान और बाबर आजम की ओपनिंग पार्टनरशिप पर टिकी होंगी।

Cricket News General News Pakistan Mohammad Rizwan T20-2021 T20 World Cup 2021