पाकिस्तान की टीम को मेलबर्न में खेले गए 13 नवंबर 2022 को 20-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। मोहम्मद रिजवान भी उसी टीम का हिस्सा थे। पाकिस्तान के सभी फैंस बाबर आज़म और उनकी टीम को अपने इतिहास में दूसरी बार ट्रॉफी उठाते हुए देखने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन, वे ऐसा करने में असफल रहे क्योंकि इंग्लैंड ने मेन इन ग्रीन को पांच विकेट से हरा दिया।
पाकिस्तान के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाने में नाकाम रहे। लेकिन, गेंदबाजों ने जबर्दस्त जद्दोजहद करते हुए आखिरी ओवरों तक मैच को ले गए। अब एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मोहम्मद रिजवान एक महिला प्रशंसक के साथ अजीबोगरीब हरकत करते नजर आ रहे हैं।
यहां देखें शेयर किया गया वीडियो:
Mohammad Rizwan refuses to give selfie to a female fan.#Cricket | #Pakistan | #MohammadRizwan | #T20WorldCup | #Fan pic.twitter.com/0ANQWoB8Gn
— Khel Shel (@khelshel) November 15, 2022
वीडियो की बात करें तो मोहम्मद रिजवान कई फैन्स को सेल्फी देते नजर आए। हालांकि, वहां एक महिला प्रशंसक भी थी जो स्टार पाकिस्तानी बल्लेबाज के साथ सेल्फी लेने को तैयार थी। लेकिन, जब लड़की सेल्फी लेने के लिए आई तो रिजवान ने उसे साफ मना कर दिया। प्रशंसकों को यह चौंकाने वाला और बेहद ही विचित्र लगा। इसके बादड़ उन्होंने वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर दिया। इस बीच बल्लेबाज के साथ सेल्फी नहीं मिलने से फैन उदास नजर आई।
मोहम्मद रिजवान की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 14 गेंदों पर केवल 15 रन बनाए थे। वह अपनी पारी में एक छक्का लगाने में सफल रहे। हालांकि, उनका बल्ले से टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा। रिजवान ने सात मैचों में 25 की औसत से केवल 175 रन बनाए।
पाकिस्तान को फाइनल में मिली हार
फाइनल की बात करें तो जोस बटलर ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। शान मसूद ने 28 गेंदों पर 38 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल है। जवाब में इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा 19 ओवर में कर लिया। बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों पर 52* रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल है। सैम करन ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता क्योंकि उन्होंने अपने चार ओवरों में 12 रन देकर तीन विकेट लिए थे।