Advertisment

मोहम्मद रिजवान को 'फैशन' करना पड़ा भारी, रिस्टबैंड के चक्कर में हुए आउट, वीडियो वायरल

check out Mohammad Rizwan had to face 'fashion', out due to wristband issue, video goes viral: मोहम्मद रिजवान को 'फैशन' करना पड़ा भारी, रिस्टबैंड के चक्कर में हुए आउट, वीडियो वायरल

author-image
Joseph T J
New Update
rizwan

Mohammad Rizwan had to face 'fashion', out due to wristband issue, video goes viral

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रिस्टबैंड की वजह से आउट हुए मोहम्मद रिजवान: पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान आउट ऑफ फैशन हो गए। वह रिस्टबैंड पहनकर बल्लेबाजी करने आए थे. यही रिस्टबैंड उनके आउट होने का कारण बना. पैट कमिंस की गेंद रिस्टबैंड से टकराकर कीपर के पास गई। इस रिस्टबैंड का पट्टा रिजवान के दस्तानों के संपर्क में था, जिसकी मदद से रिजवान ने बल्ला पकड़ा हुआ था, जिससे उन्हें पवेलियन जाना पड़ा।

आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान निराश दिखे और मुस्कुराते रहे, लेकिन उनके पास पवेलियन लौटने के अलावा कोई चारा नहीं था. रिजवान के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान की पारी के 61वें ओवर में हुई। जब पाकिस्तान की टीम 317 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और टीम का स्कोर 5 विकेट पर 219 रन था.

सीरीज बराबर करने के लिए सिर्फ 98 रनों की जरूरत थी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शॉर्टपिच गेंद फेंकी जो रिजवान के बल्ले पर नहीं लगी. जहां ऑन-फील्ड अंपायर ने ऑस्ट्रेलिया की कैच की अपील को खारिज कर दिया, वहीं कमिंस ने तीसरे अंपायर की मदद ली और विकेट लिया। तीसरे अंपायर, रिचर्ड इलिंगवर्थ ने अपना समय लिया और घटना को कई बार विभिन्न कैमरा कोणों से देखा। हॉटस्पॉट तकनीक से विकेट की पुष्टि नहीं हो सकी. इसके बाद इलिंगवर्थ ने स्नीकोमीटर की ओर रुख किया, जिससे पुष्टि हुई कि गेंद रिजवान के कलाईबैंड को छू गई थी। जैसे ही ऑन-फील्ड अंपायर का फैसला पलटा गया, रिजवान ने अंपायर से बात करने का फैसला किया और अपनी निराशा व्यक्त की।

कमिंस के पांच विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में 79 रनों से रोमांचक जीत हासिल की और सीरीज अपने नाम कर ली। 317 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 237 रन पर आउट हो गया और मैच हार गया। पाकिस्तान के आखिरी पांच विकेट 18 रन पर गिरे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट लिए.

Mohammad Rizwan