पाकिस्तान की टीम ने टी-20 विश्व कप 2021 के दौरान भारत को अपने शुरुआती मैच में 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रिय आयोजनों में यह पहली जीत थी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने पहले छह ओवर में तीन विकेट लिए।
हालांकि विराट कोहली के शानदार अर्धशतक की मदद से भारत 151 रन बनाने में सफल रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की लिए सलामी बल्लेबाजों ने सनसनीखेज पारी खेली। मोहम्मद रिजवान 55 गेंदों में नाबाद 79 रनों के साथ रन चेज के मुख्य सूत्रधार थे। विकेटकीपर-बल्लेबाज रिजवान ने हाल ही में उस मैच के बारे में बात की।
मोहम्मद रिजवान ने मजेदार घटना का जिक्र किया
रिजवान ने अपने और विराट कोहली के बीच मैच के दौरान हुई एक मजेदार घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "कुछ चीजें रणनीति का हिस्सा हैं। इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी हैं। जब हम क्रिकेट खेलते हैं तो यह परिवार की तरह होता है। मुझे याद है जब हमने पंत के खिलाफ रिव्यू लिया था, जब उन्होंने रिवर्स स्वीप खेला था, तब कोहली ने कहा था 'क्या कर रहे हो? 10 ओवर के अंदर सभी को आउट कर दोगे क्या?'”
रिजवान ने आगे कहा, "लेकिन जैसा मैंने कहा, ये रणनीति हैं। बाद में जब मैं बल्लेबाजी के लिए निकला तो मैंने उनसे तब भी बात की थी। बाकी, चेंजिंग रूम के अंदर जो भी चैट हुई, मैं उसका खुलासा नहीं कर सकता लेकिन मैं कह सकता हूं कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं।
रिजवान के लिए साल 2021 शानदार रहा
साल 2021 मोहम्मद रिजवान के लिए बेहद शानदार साल साबित हुआ था। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल खेल के सभी प्रारूपों में 1915 रन बनाए। रिजवान ने आगे खुलासा किया कि वह बड़े होकर सचिन तेंदुलकर को आदर्श मानते थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने एबी डिविलियर्स, मिस्बाह उल हक, शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज से भी बहुत कुछ सीखा है।
उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ अपने खेल में सुधार पर ध्यान दे रहा हूं। पहले मैं (सचिन) तेंदुलकर और फिर एबी डिविलियर्स की पूजा करता था, लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं उनकी नकल करना चाहूंगा। हां, मैंने उन्हें खेलते हुए देखकर काफी कुछ सीखा है। जहां तक पाकिस्तानी दिग्गजों से सीखने की बात है, मैंने मिस्बाह-उल-हक, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज और अन्य से कुछ चीजें सीखी हैं।'