Advertisment

भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए बेचैन हो रहे हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी!

पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान दोनों देश के क्रिकेटर एक-दूसरे के साथ खेलना चाहते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli and Mohammad Rizwan

Virat Kohli and Mohammad Rizwan

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक मुद्दों के कारण पिछले कई सालों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेले गए हैं। दोनों देश केवल अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देते हैं। आखिरी बार दोनों टीमें यूएई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भिड़ी थीं। इस बीच पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान दोनों देश के क्रिकेटर एक-दूसरे के साथ खेलना चाहते हैं।

Advertisment

बता दें कि भारतीय टीम पिछली बार पाकिस्तान में 2005-06 के दौरान खेली थी। दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए इस समय किसी भी टीम का दौरा करना असंभव है। इस बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान का मानना ​​है कि दोनों देश के खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलना चाहते हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच जो हालात है, वो उनके कंट्रोल में नहीं है।

पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज ने पाकिस्तान के वेस्टइंडीज दौरे से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान और भारत के क्रिकेटर एक-दूसरे के खिलाफ खेलना चाहते हैं, लेकिन राज्य स्तर के मुद्दे खिलाड़ियों के कंट्रोल में नहीं हैं।

काउंटी चैपियनशिप में पुजारा के साथ खेले रिजवान

मोहम्मद रिजवान ने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के साथ खेला। दोनों ने ससेक्स की ओर से खेलते हुए डरहम के खिलाफ छठे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की थी। पुजारा इस काउंटी चैंपियनशिप में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए। उन्होंने दो शतक के साथ दो दोहरे शतक भी बनाए। इससे पहले उन्हें भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया था।

इस दौरान रिजवान ने पुजारा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैंने पुजारा के साथ क्रिकेट को लेकर काफी चर्चा की और उनसे बहुत कुछ सीखा। खिलाड़ी के रूप में हम अलग नहीं हैं। क्रिकेट का एक परिवार है। पुजारा बहुत अच्छे इंसान हैं। मैं उनकी एकाग्रता और फोकस की सराहना करता हूं। मुझे लगता है कि यूनुस खान, फवाद आलम और चेतेश्वर पुजारा ऐसे तीन खिलाड़ी है, जिन्हें मैं इस संबंध में ज्यादा आंकता हूं।

Cricket News India General News Pakistan Mohammad Rizwan Cheteshwar Pujara