Advertisment

24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया करेगा पाकिस्तान का दौरा, मोहम्मद रिजवान बोले- स्वागत के लिए तैयार है पूरा देश

ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा पाक देश के लिए बेहद अहम है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया 24 साल बाद वहां का दौरा करेगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mohammad Rizwan (Source: Twitter)

Mohammad Rizwan (Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस साल मार्च-अप्रैल में पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है। जहां दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। यह दौरा पाकिस्तान के नजरिए से बेहद अहम है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगा।

Advertisment

इसी कड़ी में पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कहा कि वह इस दौरे के बारे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के सकारात्मक बयानों के बारे में जानकर काफी खुश हैं और वे उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मजबूत संबंध

बता दें कि दौरे पर खेले जाने वाले तीनों टेस्ट विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे, जबकि वनडे विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे। इस मामले में रिजवान ने कहा कि उनका पूरा देश इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित है और दोनों देश एक अच्छे संबंधों को साझा करते हैं।

Advertisment

मोहम्मद रिजवान ने पीसीबी डिजिटल से बातचीत में कहा, "मैं ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के लिए उत्साहित महसूस कर सकता हूं। मैंने पाकिस्तान दौरे के बारे में ऑस्ट्रेलिया में कुछ बहुत ही सकारात्मक टिप्पणियां पढ़ी हैं। पूरा पाकिस्तान 24 साल बाद ऐतिहासिक दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्वागत करने के लिए तैयार है।"

रिजवान ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एक अच्छा संबंध इस दौरे के उत्साह और रोमांच को बढ़ाएगा। उस्मान ख्वाजा जैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पीएसएल में खेलते हैं, जबकि मैथ्यू हेडन टी-20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी सलाहकार थे और इस सबने दोनों देशों के बीच के संबंध को मजबूत किया है।

रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया को बताया मजूबत टीम

Advertisment

उन्होंने कहा, 'दोनों देश एक मजबूत संबंध साझा करते हैं। उस्मान ख्वाजा जैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एचबीएल पीएसएल में भाग लेते हैं, और हमारे खिलाड़ी (शादाब खान, फखर जमान, हारिस रउफ और मोहम्मद हसनैन) को हाल ही में केएफसी बिग बैश लीग 2021-22 में खेलते हुए देखा गया था। इससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होते हैं।'

रिजवान ने दौरे के बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत टीम बताया। हालांकि, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम की तैयारी अच्छी है। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में एशेज सीरीज जीती है और वे एक मजबूत पक्ष हैं, लेकिन हमारे टीम के लिए भी एक जबरदस्त साल रहा है और हमने सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है।'

Test cricket Australia Cricket News General News T20-2022 Pakistan Mohammad Rizwan T20-2021