Advertisment

मोहम्मद रिजवान ने ससेक्स के साथ किया अनुबंध, अगले साल खेलेंगे काउंटी चैंपियनशिप

मोहम्मद रिजवान ने आगामी सत्र के लिए ससेक्स काउंटी क्लब के साथ अनुबंध करार किया है। वह पहली बार किसी काउंटी की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mohammad Rizwan (Source: Getty Image)

Mohammad Rizwan (Source: Getty Image)

पाकिस्तान ने गुरुवार को खेले गये तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया, जिसमें मोहम्मद रिजवान ने 87 रनों का योगदान दिया। इस दौरान रिजवान एक कैलेंडर वर्ष में टी-20 में 2000 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले वह टी-20 विश्व कप 2021 के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में अंतरराष्ट्रिय टी-20 में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे।

Advertisment

इस बीच मोहम्मद रिजवान ने आगामी सत्र के लिए ससेक्स काउंटी क्लब के साथ अनुबंध करार किया है। मोहम्मद रिजवान पहली बार किसी काउंटी की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। वह टी-20 ब्लास्ट और काउंटी क्रिकेट दोनों में हिस्सा लेंगे और अप्रैल की शुरुआत में टीम से जुड़ेंगे।

क्लब का हिस्सा बनने पर रिजवान ने कहा-

काउंटी क्रिकेट क्लब का हिस्सा बनने पर रिजवान ने कहा कि मैं 2022 सीजन के लिए ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब का हिस्सा बनने के लिए बिल्कुल सम्मानित और उत्साहित हूं। मैंने हमेशा ससेक्स क्लब के बारे में अच्छा सुना है और यह फैमिली क्लब हमेशा मेरे दिल के करीब था। ससेक्स के कोच इयान सेलिसबरी ने रिजवान का स्वागत किया और उनके टी-20 और टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड की प्रशंसा की।

Advertisment

कोच सेलिसबरी ने कहा, 'मोहम्मद रिजवाव के प्रथम श्रेणी और टेस्ट रिकॉर्ड खुद उनके बारे में बताते हैं। अगले सीजन की चैंपियनशिप के लिए एक बड़े हिस्से के रूप में ससेक्स में उनका स्वागत करना एक बड़ा अवसर है।'

इसके अलावा ससेक्स काउंटी क्लब ने पूर्व कप्तान बेन ब्राउन को उनके अनुरोध पर रीलिज कर दिया है, जबकि उनके अनुबंध में अभी दो साल बाकी थे। उन्होंने 2021 में 12 काउंटी मैच खेले और 51.36 की औसत से 976 रन बनाए।

सीजन के बीच में ब्राउन की जगह टॉम हेन्स को ससेक्स टीम का कप्तान बनाया गया था और यह उनके लिए एक झटका था, क्योंकि ब्राउन ने अपना पूरा क्रिकेट करियर ससेक्स के साथ बिताया। वे 12 साल की उम्र से ससेक्स के साथ जुड़े थे और 22 साल अपने होम काउंटी में बिताये। ब्राउन ने सभी प्रारूपों में ससेक्स के लिए 318 मैच खेले और 10,843 रन बनाए।

ससेक्स से रिलीज किये जाने की पुष्टि के बाद ब्राउन ने कहा कि जैसे ही मेरे करियर का यह अध्याय समाप्त होने के करीब आ रहा, मैं ससेक्स का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे 22 साल के दौरान अवसर दिए।

Cricket News General News Mohammad Rizwan