Advertisment

मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम से छिना नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज का ताज

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने साथी खिलाड़ी बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए टी-20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mohammad Rizwan (Photo Source: Twitter)

Mohammad Rizwan (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने साथी खिलाड़ी बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए टी-20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इसके अलावा वह इस समय खेले जा रहे एशिया कप 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर है।

Advertisment

उन्होंने तीन मैचों में 192 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने हांगकांग और भारत के खिलाफ अर्धशतक बनाया। टूर्नामेंट में उन्होंने भारत के खिलाफ पहले मैच में 43 रन बनाए। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले रिजवान टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर और बाबर आजम पहले स्थान पर थे।

लेकिन टूर्नामेंट में पाकिस्तानी कप्तान के लगातार असफल रहने पर रिजवान को फायदा हुआ और वह अब टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए। बाबर आजम ने एशिया कप 2022 में अब तक तीन मैचों में 10, 9 और 14 रन के स्कोर बनाए हैं। इस वजह से नई जारी टी-20 रैंकिंग में उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। वह 1000 से अधिक दिनों तक पहले स्थान पर काबिज रहे।

सूर्यकुमार यादव को एक पायदान का हुआ नुकसान

इस बीच सूर्यकुमार यादव को भी पिछले दो मैचों मे खराब प्रदर्शन करने का नुकसान उठाना पड़ा है। वह तीसरे स्थान से खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार की रैंकिंग में गिरावट का फायदा एडिन मार्करम को हुआ है और वह तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। इंग्लैंड के डेविड मालन पांचवें स्थान पर, जबकि ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं।

सूर्यकुमार के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 3 पायदान का फायदा हुआ है और 14वें स्थान पर हैं। वहीं विराट कोहली 29वें पायदान पर हैं। गेंदबाजों के रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड नंबर-1 टी-20 गेंदबाज बने हुए हैं। ऑलराउंडर की रैंकिंग में मोहम्मद नबी पहले पायदान पर हैं। हार्दिक पांड्या 5वें पोजिशन पर हैं।

Cricket News General News T20-2022 Asia Cup 2023 Hardik Pandya Babar Azam Mohammad Rizwan