Advertisment

शमी के सपोर्ट में उतरे मोहम्मद रिजवान, कहा- प्लीज अपने स्टार प्लेयरों का सम्मान करें

रविवार को पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा।

author-image
Justin Joseph
Oct 26, 2021 13:41 IST
New Update
Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan ( Image Credit: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में भारत को करारी हार मिली, जिसके बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की खूब आलोचना की गई और खिलाड़ियों को लेकर अपशब्द भी कह गये। इस बीच यूजर्स के निशाने पर मोहम्मद शमी भी आ गये और उन्हें दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। लोगों के इस रवैये पर टीम के साथी खिलाड़ी के साथ पूर्व क्रिकेटरों ने मोहम्मद शमी का समर्थन किया। वहीं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी मोहम्मद शमी का समर्थन किया है। रिजवान ने कहा कि सभी को देश के स्टार खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए।

Advertisment

भारत पहली बार इंटरनेशनल टी-20 कप में पाकिस्तान के हाथों हारी। पाकिस्तान के बेहतरीन खेल को देखते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ कई हस्तियों ने पाकिस्तान की प्रशंसा की। लेकिन दुर्भाग्य से भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को निशाना बनाया जाने लगा, जिसमें मोहम्मद शमी को यूजर्स ने अपशब्द कहे।

साथी खिलाड़ियों और पूर्व क्रिकेटरों ने किया शमी का समर्थन

मैच के दिन तेज गेंदबाज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। हालांकि पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। फिर भी मोहम्मद शमी को लोगों ने निशाना बनाया। लोगों के इस व्यवहार के बाद टीम इंडिया के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने उनका समर्थन किया और प्रशंसकों की खिंचाई की।

Advertisment

सचिन तेंदुलकर, युजवेंद्र चहल, इरफान पठान, युसूफ पठान और वीरेंद्र सहवाग जैसे कुछ क्रिकेटरों ने मोहम्मद शमी को अपशब्द कहने के बीच अपना समर्थन दिया।

पाकिस्तान बल्लेबाज रिजवान भी समर्थन में उतरे

वहीं अब पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी फैंस से देश के स्टार खिलाड़ियों का सम्मान करने को कहा है। रिजवान ने कहा कि एक खिलाड़ी देश के लिए अपना 100 प्रतिशत देने के लिए हर तरह से प्रयास करता है। उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जो लोगों को एक साथ लाता है।

रिजवान ने ट्वीट में लिखा, एक खिलाड़ी को अपने देश और अपने लोगों के लिए जिस तरह के दबाव, संघर्ष और बलिदान से गुजरना पड़ता है, वह अतुलनीय है। मोहम्मद शमी एक स्टार और वास्तव में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। कृपया अपने स्टार प्लेयरों का सम्मान करें। यह खेल लोगों को एक साथ लाता है, बांटता नहीं है।

#Cricket News #India #General News #T20 World Cup 2021