Advertisment

BPL 2022 : मैदान पर सिगरेट पीते नजर आए मोहम्मद शहजाद, रेफरी ने सुनाई सजा

बीपीएल में मिनिस्टर ढाका की टीम के लिए खेल रहे अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद मैदान पर सिगरेट पीते हुए नजर आए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mohammad Shehzad (Image source: Twitter

Mohammad Shehzad (Image source: Twitter

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मिनिस्टर ढाका की टीम के लिए खेल रहे अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद मैदान पर सिगरेट पीते हुए नजर आए। उनका यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मोहम्मद शहजाद के इस रवैये के कारण उनके रिकॉर्ड से एक डिमेरिट प्वाइंट भी घटा दिया है।

Advertisment

दरअसल शुक्रवार को मिनिस्टर ढाका और कोमिला विक्टोरियंस के बीच बारिश के कारण मैच शुरू नहीं सका था। इसी वक्त अफगानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद शहजाद खेल शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान मैदान पर ही वह सिगरेट पीने लगे। शहजाद की स्मोक करती हुई तस्वीर अब वायरल हो रही है।

शहजाद ने अपनी गलती स्वीकार कर ली

कई सोशल मीडिया यूजर्स को क्रिकेटर का यह व्यवहार पसंद नहीं आया, जिसके कारण सलामी बल्लेबाज की खूब आलोचना भी हुई। उनके इस गलती के कारण उन पर एक डिमेरिट प्वाइंट का जुर्माना लगाया। बीसीबी के मुख्य मैच रेफरी रकीबुल हसन ने कहा कि यह आचार संहिता का उल्लघंन है। मैदान पर धूम्रपान करना सख्त मना है। अगर उन्हें जानकारी नहीं है, तो मैच अधिकारियों को उन्हें चेतावनी देनी चाहिए।

Advertisment

अफगान के क्रिकेटर को खिलाड़ियों और प्लेयर सपोर्ट पर्सनल के लिए बीसीबी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। हालांकि मोहम्मद शहजाद ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया था। इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं हुई।

टूर्नामेंट में शहजाद के नाम सिर्फ एक अर्धशतक

इस बीच मोहम्मद शहजाद ने टूर्नामेंट में अब तक एक अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 6 पारियों में 20 की औसत और 123.71 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए हैं। शहजाद ने सिलहट सनराइजर्स के खिलाफ 53 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा खुलना टाइगर्स के खिलाफ 42 रन बनाए थे। इसके अलावा बीपीएल की बाकी 4 पारियों में वे दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। वहीं ढाका की टीम सात मैचों में सात अंक के साथ वर्तमान में अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है।

Cricket News General News T20-2022 Bangladesh BPL (Bangladesh Premier League)