Advertisment

मोहम्मद शमी भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बाहर, उनकी जगह लेगा यह घातक गेंदबाज

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चोटिल मोहम्मद शमी की जगह जयदेव उनादकट टीम में शामिल हुए हैं। बता दें कि...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Javdev Unadkat

Javdev Unadkat ( Image Credit: Twitter)

भारत और बांग्लादेश इस समय 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। फिलहाल 2 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें बांग्लादेश की जीत हुई है। 10 दिसंबर यानि शनिवार को भारत आखिरी वनडे मुकाबले में भिड़ेगी। बांग्लादेश जरूर चाहेगी की वह 3-0 से यह सीरीज जीते लेकिन भारत भी इस मैच को जीतकर सीरीज को 1-2 से खत्म करने का सोच रही होगी।

Advertisment

गौरतलब है कि दूसरे वनडे में चोटिल होने के कारण कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही टीम के स्टार और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद  शमी भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

जयदेव उनादकट को टेस्ट सीरीज के लिए टीम में किया गया शामिल

दरअसल, शमी कथित तौर पर कंधे में चोट लगने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए थे। उनकी जगह टीम में उमरान मलिक को शामिल किया गया था। लेकिन रिकवरी समय पर न हो पाने से वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

Advertisment

ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चोटिल मोहम्मद शमी की जगह जयदेव उनादकट टीम में शामिल हुए हैं। बता दें कि उनादकट 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच दिसंबर, 2010 में खेला था।

उनादकट फिलहाल राजकोट में हैं, और अपनी वीजा फॉर्मेलिटी पूरी करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उनके अगले कुछ दिनों में चटोग्राम में टेस्ट टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है।

कब होंगे टेस्ट मैच?

भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शेड्यूल

  • पहला टेस्ट मैच, 14-18 दिसंबर, चटगांव
  • दूसरा टेस्ट मैच, 22-26 दिसंबर, ढाका

आज है आखिरी वनडे मुकाबला

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज,  10 दिसंबर को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम में खेला जाएगा।

भारत की बात करें तो उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे हैं। सीरीज में शिखर धवन, विराट कोहली बल्ले से संघर्ष करते नजर आए हैं। गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर ने टीम को शुरुआती सफलता दिलाई है। तीसरे मैच में भी भारतीय टीम को उनसे उम्मीदें होंगी।

पिच कंडीशन-

चटोग्राम में 10 दिसंबर को काफी गर्म दिन रहने की उम्मीद है। तापमान सामान्य रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। पिच से स्पिनरों को लाभ मिलने की संभावना है। ऐसे में कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

भारत– केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, उमरान मलिक।

बांग्लादेश– लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, इबादत हुसैन।

Test cricket Cricket News India General News Mohammed Shami Jaydev Unatkat Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND