Advertisment

मोहम्मद सिराज ने साथी खिलाड़ी के साथ की गाली-गलौज, वीडियो वायरल

मुकाबले के दौरान बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने साथी खिलाड़ी महिपाल लोमरोर को गालियां निकलते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Mohammed-Siraj मोहम्मद सिराज

Mohammed-Siraj

आईपीएल 2023 के 32वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने सामने थी। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर ने राजस्थान को 7 रनों से शिकस्त दी। बता दें कि, इस मुकाबले में बैंगलोर की कमान विराट कोहली के हाथों में थी। लेकिन मैच के दौरान बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने साथी खिलाड़ी महिपाल लोमरार को गालियां निकालते हुए कैमरे में कैद हो गए थे।

Advertisment

सिराज ने गुस्से में साथी खिलाड़ी के साथ की गाली-गलौज

चिन्नास्वामी में खेले गए रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर ने बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 190 रनों को लक्ष्य दिया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने खराब शुरुआत के बावजूद यशस्वी जायसवाल और देवदत्त की शानदार पारियों की बदौलत मैच को काफी करीब ले जाने में कामयाब हुए। सिराज 19वां ओवर फेंकने आए थे, जब राजस्थान को 33 रनों की दरकार थी। उसी ओवर में वह अपने ही खिलाड़ी से भीड़ गए।  यह वाकया सिराज के ओवर की अंतिम गेंद का है, उनके पांच गेंदों पर एक छक्के सहित 11 रन आ चुके थे। अंतिम गेंद का सामना करने के सामने जुरेल खड़े थे।

सिराज ने उन्हें बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली तो जुरेल गेंद को पुल करना चाहते थे, लेकिन गेंद मिस टाइम होकर लांग ऑन पर खड़े फील्डर महिपाल लोमरार के पास पहुंच गई थी। महिपाल ने गेंद थ्रो करने में कुछ समय लिया और थ्रो किया,  खुद सिराज भी गेंद को ठीक से कलेक्ट नहीँ कर पाए, जिस वजह से राजस्थान के बल्लेबाज रनआउट होने से बच गए। इस वाकये के दौरान सिराज ने महिपाल को गुस्से में गालियां निकाल दी थी। हालांकि सिराज ने बाद में साफ कर दिया कि उन्होंने महिपाल से दो बार अपने व्यवहार के लिए माफी मांग चुके है। लेकिन सोशल मीडिया पर सिराज का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। फैंस सिराज की इस हरकत की खूब आलोचना कर रहे है।

Advertisment

मोहम्मद सिराज पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे

मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस सीजन में सबसे शानदार रही है। सिराज,  सीजन में खेले गए 7 मुकाबलों में 13 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे है। उनके साथ पंजाब किंग्स के शानदार गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी 13 विकटों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है।

T20-2023 Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Rajasthan Bangalore Mohammed Siraj