'अब सुनाई दिया...' मोहम्मद सिराज ने लिया लिटन दास से बदला, तो कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल, देखें वीडियो

लिटन दास का विकेट गिरते ही सिराज और विराट कोहली दोनों ने अलग अंदाज में जश्न मनाया। वहीं, कोहली को दास का मजाक...

author-image
Manoj Kumar
New Update
विराट कोहली मोहम्मद सिराज लिटन दास Virat Kohli (Source: Twitter) v

Virat Kohli (Source: Twitter)

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से शुरू हो चुका है। पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारत को शुरुआती झटके लगे, शुभमन गिल, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे स्टार बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। हालांकि, टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा की शानदार पारियों के दम पर वापसी की। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर 278/6 था।

Advertisment

दूसरे दिन भारत की पारी का अंत हुआ। हालांकि ऑल आउट होने से पहले रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने 92 रनों की कमाल की साझेदारी बनाई। दोनों खिलाड़ी क्रमशः 58 रन और 40 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम 133.5 ओवर में 404 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

बांग्लादेश को पहली ही गेंद से झटके लगे

पहले टेस्ट मैच की अपनी पारी की शुरुआत करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पहली ही गेंद से बड़े झटके लगने शुरू हुए। पारी की पहली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने नजमुल हुसैन शांतो को आउट किया। इस बड़े झटके के बाद जैसे ही बांग्लादेश की टीम संभलने की कोशिश कर रही थी, दूसरी ओर से उमेश यादव ने अटैक किया और यासिर अली को अपना शिकार बनाया।

Advertisment

दो विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश टीम की उम्मीद लिटन दास पर टिकी थी। लेकिन वो उम्मीद भी जल्द ही टूट गई। दरअसल, बल्लेबाजी करते दौरान मोहम्मद सिराज और लिटन दास आपस में भीड़ गए और सिराज को उकसाने का खामियाजा दास को अपना विकेट गंवा कर भरना पड़ा।

क्या हुआ मोहम्मद सिराज और लिटन दास के बीच?

आपको बता दें कि, मोहम्मद सिराज ने गेंद फेंकी और लिटन दास ने उस गेंद को डिफेंड किया। लेकिन इसी बीच मोहम्मद सिराज ने उनसे कुछ जाकर कहा। लिटन दास ने भी उन्हें पलटवार करने के लिए ऐसा दिखाया की उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा। इन दोनों के बीच झगड़ा बढ़ने ही वाला था कि अंपायर को आकर बीच बचाव करना पड़ा।

Advertisment

लेकिन सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आया जब अगली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने लिटन दास की गिल्लियां उड़ा दी। दास का विकेट गिरते ही सिराज और विराट कोहली दोनों ने अलग अंदाज में जश्न मनाया। वहीं, कोहली को दास का मजाक उड़ाते देखा गया।

यहां देखें इस वीडियो

 

Mohammed Siraj General News India Virat Kohli Cricket News Test cricket Bangladesh BAN vs IND Bangladesh vs India 2022