पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ की थी चीटिंग, लेकिन फिर भी नहीं जीत पाए मैच। देखें तस्वीर

मोहम्मद वसीम नॉन-स्ट्राइकर छोर पर मौजूद थे। जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ब्रैड इवांस ने गेंद फेंकी भी नहीं थी की उन्होंने नॉन -स्ट्राइकर एंड...

author-image
Manoj Kumar
New Update
मोहम्मद वसीम दीप्ति शर्मा

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में छोटी टीमों के सामने बड़ी टीमें नहीं टिक पा रही हैं। यह बात तब साबित हुई जब जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराया। 27 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ बड़ा उलटफेर हो गया। जिम्बाब्वे ने बाबर आजम एंड कंपनी को 1 रन से रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। भारत के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने अपना दूसरा मैच भी गंवा दिया और अब उसके सामने सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना कम हो गई है।

Advertisment

मैच का फैसला आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर आया। लेकिन इस आखिरी गेंद को लेकर पाकिस्तानियों को काफी ट्रोल किया जा रहा है। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच के दौरान कुछ ऐसा वाकया हुआ जो कुछ महीने पहले काफी चर्चा में था।

दीप्ति शर्मा को पाकिस्तान ने गलत ठहराया था

बता दें कि, कुछ महीने पहले भारतीय महिला टीम की ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा ने क्रीज से बार-बार निकलने पर इंग्लैंड की चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट किया था। जिसके बाद से कुछ लोगों का कहना था की यह खेल भावना के खिलाफ है। इसमें कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर और विशेषज्ञ भी शामिल थे जिन्होंने दीप्ति शर्मा को गलत ठहराया था।

हाल ही में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच चल रहे 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 मैच के दौरान ऐसा ही वाकया हुआ। पाकिस्तान को निचले क्रम के बल्लेबाजों शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम के बीच में आखिरी तीन रन चाहिए थे।

Advertisment

वसीम नॉन-स्ट्राइकर छोर पर मौजूद थे। जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ब्रैड इवांस ने गेंद फेंकी भी नहीं थी की नॉन -स्ट्राइकर एंड से वसीम ने क्रीज छोड़ दी। उन्होंने अनुचित लाभ उठाने की कोशिश की ताकि वह जल्दी-जल्दी से रन ले लें । हालाँकि इन प्रयासों के बाद भी पाकिस्तान को मैच में जीत नहीं मिल सकी और वे एक रन के अंतर से हार गए।

पाकिस्तानी खिलाड़ी का यह रवैया भारतीय फैंस को अच्छा नहीं लगा। उन्होंने दीप्ति शर्मा को गलत ठहराने वाले  पाकिस्तान को 'खेल भावना' का पाठ पढ़ाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और जमकर लताड़ा।

देखें मोहम्मद वसीम के इस हरकत पर कैसे फैंस ने लगाई वाट

Advertisment
T20 World Cup 2022 General News Zimbabwe Cricket News Pakistan T20 World Cup