ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम अब 28 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। सीरीज के लिए टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। इस बीच भारत को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी और दीपक हुड्डा साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए हैं।
तेज गेंदबाज शमी कोविड-19 से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। वहीं इंजरी के कारण दीपक हुड्डा नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह श्रेयस अय्यर को आगामी टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई के सूत्र के मुताबिक, 'मोहम्मद शमी कोविड से उबर नहीं पाए हैं। उन्हें और समय की जरूरत है और इसलिए वह साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो जाएंगे। उमेश यादव उनकी जगह टीम में बने रहेंगे।'
हुड्डा के तीसरे टी-20 मैच में नहीं खेलने पर जारी हुआ था बयान
पीठ की चोट के चलते भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी-20 में नहीं खेलने वाले दीपक हुड्डा भारतीय टीम के साथ तिरुवनन्तपुरम नहीं गए हैं। वह रिहैब के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) जाएंगे। बीसीसीआई ने तीसरे टी-20 में उनके नहीं खेलने पर रविवार को बयान जारी किया था। बीसीसीआई ने रविवार को बयान में कहा, 'दीपक हुड्डा पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।'
श्रेयस अय्यर जिन्हें आगामी सीरीज के लिए स्टैंडबॉय के रूप में रखा गया था, वह हुड्डा की जगह ले सकते हैं। बीसीसीआई ने अभी तक शमी और हुड्डा को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन इसकी बहुत कम संभावना जताई जा रही है कि दोनों आगामी तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल हो।
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और श्रेयस अय्यर