Advertisment

मोहम्मद शमी अभी भी भारत की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में बना सकते हैं जगह, बस करना होगा यह काम

टी-20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस आगामी मेगा टूर्नामेंट में 16 देश शामिल हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Mohammad Shami ( Image Credit: Twitter)

Mohammad Shami ( Image Credit: Twitter)

टी-20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस आगामी मेगा टूर्नामेंट में 16 देश शामिल हैं। आठ टीमें पहले ही इस मेगा इवेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि बाकी आठ टीमों को 'सुपर 12' चरण में पहुँचने के लिए क्वालीफायर राउन्ड से गुजरना पड़ेगा, जिसमें सिर्फ 4 स्लॉट ही बचे हैं।

Advertisment

सुपर 12 में जानें के लिए जो आठ टीमें पहले दौर से गुजरेंगी उसमें ग्रुप ए में नामीबिया, नीदरलैंड, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात है, और ग्रुप बी में आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे शामिल है। हर ग्रुप के विजेता और उपविजेता को ही सुपर 12 टीम में जगह मिलेगी।

किस तरह हो सकते हैं टीम में बदलाव?

बता दें कि, सभी 16 टीमों ने पहले ही वर्ल्ड कप के लिए अपने टीमों की घोषणा कर दी है। हालांकि, उनके पास अभी भी 9 अक्टूबर तक इसमें बदलाव करने का मौका है, भले ही उनके खिलाड़ी चोटिल न हों या उन्हें किसी तरह की तकलीफ न हो। बता दें कि दिए गए समय के बाद टीम में बदलाव करने के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय बोर्ड से अनुमति लेनी होगी।

Advertisment

अगर उदाहरण के तौर पर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन विश्व टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन वह कमाल के फॉर्म में हैं, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया अगर चाहे तो उन्हें टीम में मौका देने के बारे में सोच सकता है। उसी तरह तमाम भारतीय विशेषज्ञ मोहम्मद शमी को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल करने की अपील कर रहे हैं। बता दें, मोहम्मद शमी को इस टूर्नामेंट में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में चुने गए हैं।

क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि शमी ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में बेहद ही अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उनकी गेंदबाजी भारत को अहम मुकाबले में जीत दिलाने के लिए बेहद ही कारगर साबित होगी।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले कोविड पॉजिटिव हो गए थे शमी

Advertisment

मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले कोविड पॉजिटिव हो गए थे। फिलहाल वह अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। जिसकी वजह से उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। टी-20 वर्ल्ड कप को महीने से भी कम समय बचा है और यह देखना बेहद जरूरी रहेगा की शमी कब तक पूरी तरफ से फिट हो पाएंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

रिजर्व खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, दीपक चहर, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर।

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20 World Cup Mohammed Shami IND vs SA