मोहम्मद शमी ने पांचवें दिन के मैच को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, फैंस ने पूछा "गारंटी देता है या नहीं?"

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि "100 प्रतिशत हर किसी को भरोसा है कि रविवार को भारत ये मैच जीतेगा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Mohammad Shami

Mohammad Shami

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के ओवल मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया और पहले दिन शुरुआती झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कमाल की वापसी कर दिन का अंत 300 रनों के आंकड़ें को पार करके किया।

Advertisment

दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का अंत 469 रन पर किया। ऑस्ट्रेलिया को इस स्कोर तक पहुंचाने का श्रेय स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड की शतकीय पारी को जाता है। बात करें टीम इंडिया की बल्लेबाजी की तो अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की मदद से भारत पहली पारी में 296 रनों के सम्मानजनक स्कोर पर ढेर हो गया। और ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी और दिन का अंत 123 रनों की बढ़त लेकर की।

10 जून को खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीतने के लिए के लिए 444 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य रखा है। जिसके जवाब में भारतीय टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना चुकी है। भारत को अब भी मुकाबला जीतने के लिए 280 रनों की दरकार है, वहीं 7 विकेट भारत के हाथ में है। इस बीच मुकाबले में जीतने को लेकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पूरी टीम को यकीन है की हम मैच जीतेंगे - मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया से मिले 444 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके साफ कर दिया कि टीम मैच बचाने से ज्यादा मैच जीतने की सोच रही है। मगर भारतीय टीम के लिए यह सफर आसान नहीं रहने वाला। अभी भी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह पकड़ बना रखी है।

Advertisment

इस बीच चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम के ड्रेसिंग रूम में मैच को लेकर माहौल की बात करते हुए कहा कि "100 प्रतिशत हर किसी को भरोसा है कि रविवार को हम ये मैच जीतेंगे। हमने हमेशा फाइट किया है और पूरी दुनिया में बेहतरीन खेल दिखाया। इसलिए हमें पूरा भरोसा है और इस मैच को जीतने के लिए हम सब मिलकर पूरी कोशिश कर रहे हैं। "

वहीं मुकाबले की बात करें तो तीसरे दिन के 4 विकेट पर 123 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की चौथे दिन की शुरुआत बेहद खराब रही। 41 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को उमेश यादव ने जल्द ही पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। हालांकि इसके बाद ग्रीन भी ज्यादा योगदान दिए बगैर वापस लौट गए। मगर विकेटकीपर एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क के बीच हुई 93 रनों की साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर दूसरी पारी को घोषित करके भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य दिया।

यहां देखिए शमी के बयान पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment
Twitter Reactions India Cricket News Australia Test cricket Mohammed Shami World Test Championship (2021-23)