भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के ओवल मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया और पहले दिन शुरुआती झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कमाल की वापसी कर दिन का अंत 300 रनों के आंकड़ें को पार करके किया।
दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का अंत 469 रन पर किया। ऑस्ट्रेलिया को इस स्कोर तक पहुंचाने का श्रेय स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड की शतकीय पारी को जाता है। बात करें टीम इंडिया की बल्लेबाजी की तो अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की मदद से भारत पहली पारी में 296 रनों के सम्मानजनक स्कोर पर ढेर हो गया। और ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी और दिन का अंत 123 रनों की बढ़त लेकर की।
10 जून को खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीतने के लिए के लिए 444 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य रखा है। जिसके जवाब में भारतीय टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना चुकी है। भारत को अब भी मुकाबला जीतने के लिए 280 रनों की दरकार है, वहीं 7 विकेट भारत के हाथ में है। इस बीच मुकाबले में जीतने को लेकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पूरी टीम को यकीन है की हम मैच जीतेंगे - मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया से मिले 444 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके साफ कर दिया कि टीम मैच बचाने से ज्यादा मैच जीतने की सोच रही है। मगर भारतीय टीम के लिए यह सफर आसान नहीं रहने वाला। अभी भी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह पकड़ बना रखी है।
इस बीच चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम के ड्रेसिंग रूम में मैच को लेकर माहौल की बात करते हुए कहा कि "100 प्रतिशत हर किसी को भरोसा है कि रविवार को हम ये मैच जीतेंगे। हमने हमेशा फाइट किया है और पूरी दुनिया में बेहतरीन खेल दिखाया। इसलिए हमें पूरा भरोसा है और इस मैच को जीतने के लिए हम सब मिलकर पूरी कोशिश कर रहे हैं। "
वहीं मुकाबले की बात करें तो तीसरे दिन के 4 विकेट पर 123 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की चौथे दिन की शुरुआत बेहद खराब रही। 41 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को उमेश यादव ने जल्द ही पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। हालांकि इसके बाद ग्रीन भी ज्यादा योगदान दिए बगैर वापस लौट गए। मगर विकेटकीपर एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क के बीच हुई 93 रनों की साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर दूसरी पारी को घोषित करके भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य दिया।
यहां देखिए शमी के बयान पर फैंस के रिएक्शन
Isi baat par kal century maar dena Shami Bhai
— Vanshika Srivastava 🇮🇳 (@Vanshika_2807) June 10, 2023
Mujhe to lgta hai 2 session bhi khel liye to bhut hai
— Mr.Anurag (@anu10anurag) June 10, 2023
us shami bhay. need this tomorrow. pic.twitter.com/9MdNQTRU6n
— Savage (@arcomedys) June 10, 2023
This is over confidence
— akshat (@StanVirat) June 10, 2023
Inshallah Shami Bhai 🧿🤲🏻🙏🏻
— Dr Khushboo 🇮🇳 (@khushbookadri) June 10, 2023
This Is What We All Want #Believe
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) June 10, 2023
This confidence will win us the game. Fingers crossed.
— Anoop Mishra (@Anupmis25) June 10, 2023
I do believe it. Whatever happens. It's a team INDIA. Happy for any record a player breaks or creates history but as a team there are no individuals you're playing for. It's a team. Something these IPL noobs won't understand.
— Abhay (@abhaysrivastavv) June 10, 2023
Whatever you say,
ODI and TEST >> T20
First cross 250+ then think abt chasing 🤦♂️
— Tom Gravestone (@Whygravestone) June 10, 2023
Need this tommorow pic.twitter.com/2y7lV1vsMU
— k🅰️nh🅰️ (@OnlyAlluArjun08) June 10, 2023
Itni raat ko bola?
— Pandit Jofra Archer (@Punn_dit) June 10, 2023