मोहम्मद शमी खुद भी हो चुके हैं आलोचकों के शिकार, अब अर्शदीप सिंह के समर्थन में बोली ये बात

अर्शदीप को लेकर काफी लोग भला बुरा कह रहे थे वहीं भारतीय क्रिकेट दिग्गजों ने एक परिवार की तरह उनका समर्थन किया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
मोहम्मद शमी खुद भी हो चुके हैं आलोचकों के शिकार, अब अर्शदीप सिंह के समर्थन में बोली ये बात

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अर्शदीप सिंह का समर्थन किया है। हाल ही में खेले गए एशिया कप सुपर 4 के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कैच छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर अर्शदीप की काफी आलोचना हो रही है और मैच में मिली हार को लेकर उन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है।

Advertisment

दरअसल, उस मैच की पारी के 18वें ओवर में अर्शदीप ने एक कैच छोड़ दिया था जिससे पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली को मौका मिला और उन्होंने पाकिस्तान को पांच विकेट से जीत दिलाने में मदद की।

ऐसे में अर्शदीप को लेकर काफी लोग भला बुरा कह रहे थे वहीं भारतीय क्रिकेट दिग्गजों ने एक परिवार की तरह उनका समर्थन किया है। जिसमें अब, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अर्शदीप सिंह के समर्थन में सामने आए हैं, और उन्हें अर्शदीप को आगामी मैचों पर ध्यान देने के लिए कहा है।

शमी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि,  "अर्शदीप तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं। हम सब आपके साथ हैं। अपने आने वाले मैचों पर ध्यान दें, आलोचकों की बातों को न सुने और उन्हें नजरअंदाज करें।"

Advertisment

शमी भी हुए हैं आलोचकों का शिकार

पिछले साल भारत को यूएई में टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ बूरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद शमी को भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

इसी तरह रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच का सबसे बड़ा विवाद तब खड़ा हुआ जब पाकिस्तान की पारी के 18 वें ओवर में युवा सीमर अर्शदीप सिंह ने रवि बिश्नोई की गेंद पर कैच का एक आसान मौका छोड़ दिया और आसिफ अली को राहत मिली। इसके बाद पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीतने के लिए सात रन चाहिए थे और ओवर फेंकने की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह को सौंपी गई थी। अपनी दूसरी गेंद पर उन्होंने बाउंड्री दिया लेकिन चौथी गेंद पर उन्होंने आसिफ को शानदार यॉर्कर डालकर आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए इफ्तिखार ने पांचवीं गेंद पर दो रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी।

अर्शदीप ने अपने 3.5 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। फिर भी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment
Mohammed Shami India Asia Cup 2023