Advertisment

मोहम्मद शमी ने खोला राज, बताया कैसे सिराज के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की तोड़ी कमर

पहले वनडे मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने धारदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
मोहम्मद शमी ने खोला राज, बताया कैसे सिराज के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की तोड़ी कमर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम के हौसले पस्त कर दिए। खासकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जिसके दम पर भारत ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 188 रन पर समेट दिया।

Advertisment

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। शमी को लगता है कि बुमराह के नहीं होने के बावजूद टीम इंडिया के पास टेस्ट और लिमिटेड ओवर्स प्रारूप में एक बेहतरीन गेंदबाजी यूनिट है।

शमी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बुमराह को खेले हुए काफी समय हो गया है। यह हमारा दुर्भाग्य है कि वह यहां नहीं है। लेकिन हमारे पास ह्वाइट और रेड बॉल क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी गेंदबाजी यूनिट है। हम एक-दूसरे को बहुत सपोर्ट करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सिराज कुछ समय से खेल रहे हैं और उनके पास आत्मविश्वास की कमी नहीं है। यह देखना महत्वपूर्ण है कि पार्टनरशिप में गेंदबाजी के समय दूसरा गेंदबाज कितना अच्छा कर रहा है। हम गेंद को कसी हुई और विशिष्ट पैच पर करने की कोशिश करते हैं। एक सीनियर गेंदबाज के रूप में आपको नेतृत्व करना होगा।

Advertisment

सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों के दमदार गेंदबाजी की बदौलत मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 188 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद 39.5 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही मेन इन ब्लू ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। नियमित कप्तान रोहित शर्मा दूसरे मैच में वापसी करेंगे। वहीं हार्दिक पांड्या उपकप्तान संभालेंगे।

Australia Cricket News India General News Mohammed Shami India vs Australia 2023 IND vs AUS Mohammed Siraj