Advertisment

20-20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद शमी को दी गई जसप्रीत बुमराह की जगह

भारतीय टीम फिलहाल में ऑस्ट्रेलिया में अपने 15वें सदस्य के बिना अभ्यास कर रही है। बुमराह के आगामी 20-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Mohammad Shami ( Image Credit: Twitter)

Mohammad Shami ( Image Credit: Twitter)

भारतीय टीम फिलहाल में ऑस्ट्रेलिया में अपने 15वें सदस्य के बिना अभ्यास कर रही है। बुमराह के आगामी 20-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम बड़े मुश्किलों में थी की किस गेंदबाज को बुमराह की जगह शामिल किया जाए। दीपक चाहर इस रोल के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रहे थे क्योंकि वापसी के बाद वो काफी अच्छे फॉर्म में थे। हालांकि पीठ में चोट के कारण वह भी वर्ल्ड कप से बाहर कर दिए गए।

Advertisment

रिजर्व में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया था और इन तीनों गेंदबाजों में से किसी एक को चुना जाना था। इसपर टीम प्रबंधन ने अनुभवी गेंदबाज मोहम्मस शमी को टीम शामिल करने का फैसला किया है।

पिछले वर्ल्ड कप के बाद शमी नहीं खेले हैं एक भी T2OI

बता दें कि, शमी ने पिछले  20-20 वर्ल्ड कप के बाद से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। लेकिन उन्होंने इंडियन 20-20 लीग में अपने पहले सीजन में गुजरात टाइटन्स की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 16 मैचों में 8 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट लेकर टूर्नामेंट में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

Advertisment

20-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की नई 15 सदस्यीय टीम

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।

गौरतलब है कि बुमराह, दीपक चाहर के अलावा अनुभवी स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा भी टीम से बाहर हैं। एशिया कप 2022 में वह अपनी लापरवाही की वजह से चोटिल हो गए थे जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई है। अनुमान है कि ठीक होने के लिए जडेजा को 4-6 महीने लग सकते हैं।
Advertisment
20-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को है। ऐसे में बुमराह का न होना टीम के लिए बड़ा सरदर्द बना हुआ था। अब टीम मोहम्मद शमी के अनुभव को इस्तेमाल करने के लिए नई रणनीति बनाना शुरू कर चुकी होगी।
Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20 World Cup Mohammed Shami