भारतीय टीम फिलहाल में ऑस्ट्रेलिया में अपने 15वें सदस्य के बिना अभ्यास कर रही है। बुमराह के आगामी 20-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम बड़े मुश्किलों में थी की किस गेंदबाज को बुमराह की जगह शामिल किया जाए। दीपक चाहर इस रोल के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रहे थे क्योंकि वापसी के बाद वो काफी अच्छे फॉर्म में थे। हालांकि पीठ में चोट के कारण वह भी वर्ल्ड कप से बाहर कर दिए गए।
रिजर्व में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया था और इन तीनों गेंदबाजों में से किसी एक को चुना जाना था। इसपर टीम प्रबंधन ने अनुभवी गेंदबाज मोहम्मस शमी को टीम शामिल करने का फैसला किया है।
पिछले वर्ल्ड कप के बाद शमी नहीं खेले हैं एक भी T2OI
बता दें कि, शमी ने पिछले 20-20 वर्ल्ड कप के बाद से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। लेकिन उन्होंने इंडियन 20-20 लीग में अपने पहले सीजन में गुजरात टाइटन्स की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 16 मैचों में 8 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट लेकर टूर्नामेंट में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।
20-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की नई 15 सदस्यीय टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।