Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी, ये है कारण

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और इस कारण से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mohammad Shami ( Image Credit: Twitter)

Mohammad Shami ( Image Credit: Twitter)

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और वह इस कारण से टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 20 सितंबर से शुरू होने वाली है। वहीं अब देखा जाना बाकी है कि क्या मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वापसी कर पाएंगे, जो इस महीने के अंत में होगी।

Advertisment

मोहम्मद शमी की बात करें तो वह आखिरी बार पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे। पिछले साल वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था और वह ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सका था। हालांकि, शमी ने इंडियन टी-20 लीग 2022 सीजन में गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन किया। टीम को चैंपियन बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच के वेन्यू मोहाली नहीं पहुंच सके हैं। शमी को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में भी जगह नहीं मिली है। उन्हें स्टैंडबॉय के खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है। हालांकि, यह जानकारी है कि सभी स्टैंडबॉय खिलाड़ी भी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे।

बहरहाल टीम इंडिया 20 सितंबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का शेड्यूल

पहला मैच- 20 सितंबर, मोहाली
दूसरा मैच- 23 सितंबर, नागपुर
तीसरा मैच- 25 सितंबर, हैदराबाद

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की टीम-

Advertisment

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

Australia Cricket News India General News T20-2022 Mohammed Shami India vs Australia 2023