Advertisment

बायो बबल्स में लंबे समय तक रहकर खेलना खिलाड़ियों को मेंटली परेशान कर सकता है : मोहम्मद शमी

शमी ने कहा कि लंबे समय तक बायो बबल्स में रहने के कारण खिलाड़ियों को चिढ़ हो जाती है और वे मानसिक रूप से परेशान भी हो सकते हैं।

author-image
Justin Joseph
Sep 27, 2021 15:13 IST
New Update
Mohammed Shami

Mohammed Shami ( Image Credit: Twitter)

पिछले एक साल के दौरान बहुत चुनौतियों का सामना करते हुए क्रिकेट खेला गया है, जहां खिलाड़ियों को एक बायो बबल से दूसरे बायो बबल में जाना होता है। बायो बबल्स के नियम खिलाड़ियों के मूवमेंट को सीमित करते हैं, जो उनके लिए चिंता का कारण है। अब इस मामले पर आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisment

मोहम्मद शमी पांच महीने से अपने परिवार से दूर है, क्योंकि वह जून में डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलने के लिए यूके चले गए। इसके बाद इंग्लैंड सीरीज और फिर आईपीएल, इसलिए वह परिवार से लंबे समय से दूर हैं। शमी ने कहा कि लंबे समय तक बायो बबल्स में रहने के कारण खिलाड़ियों को चिढ़ हो जाती है और वे मानसिक रूप से परेशान भी हो सकते हैं। अभी आईपीएल 2021 चल रहा है और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप खिलाड़ियों का इंतजार कर रहा है।

बायो बबल्स में यात्रा चुनौतीपूर्ण

शमी ने कहा इस समय बायो बबल्स में एक देश से दूसरे देश की यात्रा करना काफी चुनौती भरा है। यदि आप किसी लंबे दौरे पर है तो तब तक आप अपने परिवार से दूर रहते हैं। इससे खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। आपको अपने कमरे में रहना होगा। इसके बाद देश और फ्रेंचाइज टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होता है। ये सब करने के लिए आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा।

Advertisment

शानदार लय में नजर आ रहे शमी

शमी ने अपनी चोट पर बात करते हुए कहा कि वह इस समय ठीक कर रहे हैं और जल्दी ठीक होने के लिए सीखने की जरूरत है। मौजूदा फॉर्म की बात करें तो वह शानदार लय में नजर आ रहे हैं।

शमी ने कहा कि मेरा शरीर कुल मिलाकर अच्छा कर रहा है। मुझे ऑस्ट्रेलिया में चोट लगी थी, लेकिन मोमेंटम अच्छा था। जिस तरह साल भर क्रिकेट होता है तो उससे इन चीजों को समझने की जरूरत है। हमें केवल अपने शरीर की देखभाल करनी है।

#Cricket News #India #General News #Mohammed Shami #T20-2021