मोहम्मद शमी के कार का एक्सीडेंट....? भयानक हादसे में फंसे शमी; देखें हालत

मोहम्मद शमी ने बचाई आदमी की जान: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी जिस कार में सवार थे, उसके सामने एक और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये हादसा नैनीताल के पहाड़ी रास्ते पर हुआ और तुरंत जाग गए शमी ने घायलों की जान बचाई.

author-image
Joseph T J
New Update
shami

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने बचाई आदमी की जान: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी जिस कार में सवार थे, उसके सामने एक और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये हादसा नैनीताल के पहाड़ी रास्ते पर हुआ और तुरंत जाग गए शमी ने घायलों की जान बचाई.

Advertisment

मोहम्मद शमी ने इस हादसे की पूरी जानकारी और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन सीन्स में कार पलटी हुई नजर आ रही है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए शमी ने लिखा; -“यह व्यक्ति भाग्यशाली है। भगवान ने उसे पुनर्जन्म दिया है. नैनीताल में एक पहाड़ी सड़क पर गाड़ी चलाते समय उनकी कार मेरी कार के सामने पलट गयी और पहाड़ी से नीचे गिर गयी. हमने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।”

शमी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह घायलों की देखभाल करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने वाले प्रशंसकों ने टिप्पणी की, "आप भगवान की तरह आए और उसे बचा लिया, सर।"

Advertisment

Muhammad Shami