Advertisment

"मेरा हाथ काटना पड़ सकता है....", MI को धूल चटाने वाले गेंदबाज मोहसिन खान का खौफनाक खुलासा

मोहसिन खान: मैं हालही में अपने करियर में खतरनाक चोट से गुज़रा हूं। तब मुझे एक बार के लिए ऐसा लगा कि मैं फिर से नहीं खेल पाऊंगा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
MOHSIN KHAN

MOHSIN KHAN

17 मई को आईपीएल 2023 का 63वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था। दोनों टीमों के नजरिए से यह मुकाबला काफी अहम था, मुकाबले में जीतने वाली टीम के पास टॉप 2 स्थानों में पहुंचने का शानदार मौका था।

Advertisment

मुकाबले में लखनऊ से मिले 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई 172 रन ही बना सकी। लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने मुंबई के जबड़े से मुकाबला छीन लिया और लखनऊ को 5 रनों से जीत दिलाई। इस बीच मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए मोहसिन खान ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में खुलकर बात की।

लखनऊ ने संघर्ष के दिनों में मेरा खूब साथ दिया था- मोहसिन खान

खेले गए निर्णयाक मुकाबले में मुंबई को जीत के लिए 178 रनों की दरकार थी। रोहित शर्मा और इशान किशन की शानदार बल्लेबाजी ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन इस बार मुंबई को मध्यक्रम बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। सूर्यकुमार यादव से लेकर नेहाल वढेरा और विष्णु विनोद ने मुंबई को इस बार निराश किया। मुंबई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार थी।

Advertisment

क्रीज पर टीम डेविड और कैमरन ग्रीन मौजूद थे, लेकिन लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आखिरी ओवर में कोई बड़ा शॉट नहीं लगाने दिया। इसके साथ लखनऊ ने निर्णायक मुकाबले में 5 रनों से जीत दर्ज की।

इस जीत के बाद मोहसिन खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए बताया कि, 'मैं हाल ही में अपने करियर में खतरनाक चोट से गुजरा हूं। तब मुझे एक बार के लिए ऐसा लगा कि मैं फिर से नहीं खेल पाऊंगा। मेरे हाथ की सर्जरी को लेकर डॉक्टरों ने कहा कि अगर मुझे उस सर्जरी में एक महीने की देरी हुई, तो उन्हें मेरा हाथ काटना पड़ सकता है। ऐसे मुश्किल समय में लखनऊ टीम ने सबसे ज्यादा सपोर्ट किया था।'

बता दें कि मोहसिन के पिता मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले ब्रेन हेमरेज से चलते आईसीयू में एडमिट थे। 

Advertisment

लखनऊ के लिए बल्लेबाजी में मार्कस स्टॉइनिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में नाबाद 89 रनों की पारी खेली। उनके इस लाजवाब पारी की बदौलत ही लखनऊ 177 के बड़े स्कोर तक पहुचने में कामयाब रही। इस जीत के बाद लखनऊ के 13 मुकाबलों में 15 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान काबिज है।

यहां देखिए मोहसिन खान के बयान पर फैंस के रिएक्शन

 

 

T20-2023 Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Lucknow Indian Premier League