Advertisment

INDvsPAK : मोंटी पनेसर बोले, बाबर आजम को जल्द आउट करने पर ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी पाकिस्तान

मोंटी पनेसर ने यह भी कहा कि इंटरनेशनल टी20 कप में पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और शाहीन अफरीदी बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Babar Azam ( Image Credit: Twitter)

Babar Azam ( Image Credit: Twitter)

इंटरनेशनल टी20 कप में चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। यह मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच रोमांचित करने वाले मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने कहा कि अगर भारतीय गेंदबाज मैच में बाबर आजम का विकेट जल्द हासिल करते हैं तो पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी।

Advertisment

मोंटी पनेसर ने कहा अगर पाकिस्तान का दिन है तो वह दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है। पनेसर ने आगे कहा हालांकि रिकॉर्ड को देखते हुए भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी होगा।

भारत का पलड़ा भारी

मोंटी पनेसर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा आप पाकिस्तान टीम को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकते। पाकिस्तान को सिर्फ पाकिस्तान ही हरा सकता है। अगर उनका दिन हो तो वे दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं। मैं समझता हूं कि पाकिस्तान की टीम इस बार वास्तव में बहुत मोटिवेटेड है और किसी भी टीम को नहीं बख्शेगी। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ भारत के रिकॉर्ड को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारत का पलड़ा भारी होगा। उल्टे पाकिस्तान पर दबाव होगा, भारत पर नहीं।

Advertisment

बाबर आजम और शाहीन महत्वपूर्ण खिलाड़ी

मोंटी पनेसर ने यह भी कहा कि इंटरनेशनल टी20 कप में पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और शाहीन अफरीदी बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। शाहीन अफरीदी एक शानदार तेज गेंदबाज हैं और भारतीय बल्लेबाजों से निपटने के लिए इंतजार कर रहे होंगे। उनकी नजर ज्यादा से ज्यादा विकेटों को पर होगी। उन्होंने कहा मुझे यकीन है कि भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली के पास बायें हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलने का पर्याप्त अभ्यास होगा। मोंटी पनेसर ने कहा अगर भारत के गेंदबाज बाबर आजम को जल्दी आउट कर देते हैं, तो पाकिस्तान की बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी।

मोंटी पनेसर इंग्लैंड के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में एक रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट, 26 वनडे और एक टी20 मैच खेला है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2013 में खेला था।

General News India Cricket News Pakistan Babar Azam