/sky247-hindi/media/post_banners/mZsnAS4TFnB0J1Ps65rJ.jpg)
Wankhede Stadium. (Photo Source: BCCI/Twitter)
इंडियन टी-20 लीग का 15वां संस्करण 26 मार्च से शुरू होने वाला है, जहां टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में गत चैंपियन चेन्नई और कोलकाता के बीच भिड़ंत होगा। दो महीने तक चलने वाला टूर्नामेंट पूरी तरह से भारत में खेला जाएगा। सभी मैच महाराष्ट्र के चार स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।
इस बीच बताया जा रहा है कि मार्की टूर्नामेंट के 15वें संस्करण में आयोजन स्थलों पर आने वाले दर्शकों की संख्या 25 फीसदी से अधिक हो सकती है। फिलहाल महाराष्ट्र सरकार ने एक चौथाई भीड़ को आने कीअनुमति दे दी है। इसके साथ ही बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि टूर्नामेंट के आगे बढ़ने पर स्टेडियम की क्षमता बढ़ाई जाएगी।
बीसीसीआई को अधिक दर्शकों के आने की उम्मीद
क्रिकबज के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि यह हमारी समझ है। टूर्नामेंट के आग बढ़ने पर स्टेडियम में शुरुआती खेलों की तुलना में अधिक प्रशंसक होंगे। देश में दिन पर दिन कोविड के मामलों में कमी आने के साथ हम उम्मीद कर रहे हैं कि अधिक लोग स्टेडियम में आएंगे।
इस बार यह टूर्नामेंट यूएई में आयोजित नहीं किया जाएगा। इससे पहले दो सीजन यहां खेले जा चुके हैं। हालांकि जनवरी में रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जा सकता है और इसको लेकर बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बीच बातचीत चल रही थी। लेकिन इंडियन टी-20 लीग 2022 के शेड्यूल ऐलान होने के बाद सभी अफवाहों पर लगाम लग गया।
लीग चरण के दौरान खेले जाएंगे 70 मुकाबले
इस साल दो और टीमों के जुड़ने से टूर्नामेंट 10 टीमों का होगा। इस साल लीग चरण के दौरान 70 मुकाबले महाराष्ट्र में खेले जाएंगे। इसके अलावा सभी 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांट दिया गया है। ग्रुप ए में मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ को जगह मिली है, जबकि ग्रुप बी में चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, पंजाब और गुजरात को रखा गया है।
चेन्नई ने पिछले संस्करण में फाइनल में कोलकाता को हराकर चौथी बार खिताब जीता। इसलिए चेन्नई की नजर इस बार अपने पांचवें खिताब पर होगी।