in

अबू धाबी टी-10 लीग 2022: तीसरे स्थान के लिए मॉरिसविले सैंप आर्मी ने टीम अबू धाबी को 79 रन से हराया

मॉरिसविले सैंप आर्मी इस जीत के साथ शीर्ष की तीसरी टीम बनी।  

अबू धाबी टी-10 लीग 2022 के तीसरे प्लेऑफ मैच में मॉरिसविले सैंप आर्मी ने टीम अबू धाबी को 79 रनों से करारी मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए सैंप आर्मी ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। इसके बाद सैंप आर्मी के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए टीम अबू धाबी को केवल 48 रन पर ऑलआउट कर दिया। मॉरिसविले सैंप आर्मी इस जीत के साथ प्लेऑफ में शीर्ष की तीसरी टीम रही।

48 रन पर ही ढेर हुई टीम अबू धाबी

मॉरिसविले सैंप आर्मी द्वारा दिए गए 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम अबू धाबी की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके शीर्ष के पांच बल्लेबाज 31 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे, जिसमें दो बल्लेबाज अलीशान शराफू और अमद बट बिना खाता खोले ही आउट हो गए। सैंप आर्मी के गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी से टीम अबू धाबी को ताश के पत्ते की तरह ढहा दिया।

अबू धाबी की पूरी टीम 8.4 ओवर में केवल 48 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मॉरिसविले सैंप आर्मी की ओर से बास डी लीड और कासिफ दाउद ने 3-3 विकेट हासिल किए। अकिफ राजा ने दो विकेट चटकाए, जबकि ओबस को 1 विकेट मिला।

सैंप आर्मी ने बनाए 127 रन

इससे पहले मॉरिसविले सैंप आर्मी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजों मोईन अली और एंड्रयू गूस ने तेज तर्रार शुरुआत दिलाई और 2.3 ओवर में 30 रन ठोक डाले। मोईन 9 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। जबकि दूसरे छोर से एंड्रयू गूस ने रनों की झड़ी लगाए रखी। उन्होंने करीम जनत के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े।

हालांकि, 9वें ओवर में तेजी से रन बनाने के चक्कर में वह आउट हुए, लेकिन इससे पहले वह 33 गेंदों में 68 रन बना चुके थे, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। करीम जनत 27 रन और डेविड मिलर 2 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस प्रकार मॉरिसविले सैंप आर्मी ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए।

KL Rahul & Mehidy Hasan Miraz (Photo Source: Twitter)

‘लड़की बाजी छोड़ के कैच पकड़ना सीख’ केएल राहुल पर फैंस का फूटा गुस्सा

अबू धाबी टी-10 लीग 2022: डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम बनी चैंपियन, फाइनल में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को 37 रनों से दी मात