इंडियन टी-20 लीग का चौथा मैच हैदराबाद और राजस्थान के बीच हैदराबाद में खेला गया। हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। राजस्थान ने पहले खेलते हुए हैदराबाद के सामने 204 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। जबाव में हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई और उसे 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
राजस्थान ने बनाया विशाल स्कोर
राजस्थान की ओर से बटलर और जायसवाल ने पारी की ताबड़तोड़ शुरुआत की। बटलर-जायसवाल की जोड़ीं ने मिलकर 5.5 ओवर में 85 रन जोड़कर राजस्थान को मजबूत शुरुआत दिलाई। बटलर ने 20 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ दिया। इंग्लिश बल्लेबाज ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए। उनके इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। दूसरे छोर पर खड़े जायसवाल ने भी 145 की स्ट्राइक रेट 37 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल थे।
बटलर-जायसवाल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 172 के स्ट्राइक रेट से 32 गेंदों पर शानदार 55 रन जड़े। सैमसन की इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। सैमसन के अलावा वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर ने 16 गेंदों पर 22 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसकी मदद से राजस्थान 203 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर पाने में सफल हो पाया।
गेंदबाजों ने ढाया कहर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर की तीसरी और पांचवीं बॉल पर अभिषक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। हैदराबाद का टॉप ऑर्डर शुरुआती ओवरों में ही बिखरता नजर आया। रही-सही कसर चहल और आश्विन ने पूरी कर दी।
हैदराबाद के लिए अब्दुल समद को छोड़कर कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया। समद ने 32 गेंदों पर नाबाद 32 रनों की पारी खेली। हैदराबाद के लिए अंतिम ओवरों में अब्दुल समद और उमरान मालिक ने कुछ बड़े शॉट लगाए। लेकिन हैदराबाद को हार से नहीं बचा पाए। राजस्थान के लिए युजवेन्द्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन खर्च किए और सबसे अधिक 4 सफलताएं प्राप्त की।
देखिए राजस्थान की जीत के बाद फैंस के मजेदार रिएक्शन
Are han Han Jeet gyi RR pic.twitter.com/gCmGHe7AhZ
— Rishabh Pandey (@RAVINDU_PANDEY) April 2, 2023
— kaleen Bhaiya (@kaleen_bhaiya_) April 2, 2023
Buttler is the backbone of RR and Padikkal is backpain of RR
— Ritvik (@kohli_fanatic) April 2, 2023
Most boring match of this tournament yet.
— ICT Hater / 🇦🇺💪🏻 (@yorkerking01) April 2, 2023
Thanks to Run Machine Saini 🔥couldn’t have been 90+
— Santhosh Mane (@iamsantoshmane) April 2, 2023
— Rohit (@rohit_0718) April 2, 2023
I wish that her team does well so we can finally see her smiling but then I get the 2016 reminder! pic.twitter.com/8Xli9FUrIh
— Ana de Armas stan (@abhithecomic) April 2, 2023
Jos the boss
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) April 2, 2023
So called strongest team exposed 💀
— Cric-Crazy Lad 🎭 (@Cric_In_Veins) April 2, 2023
They are real contenders
— LA LA LAND ☭ (@Pratikeighteen) April 2, 2023