'सीजन का सबसे बोरिंग मैच', राजस्थान की जीत के बाद फैंस ने हैदराबाद टीम को किया ट्रोल?

राजस्थान ने पहले खेलते हुए लीग के इस सीजन का पहला 200 प्लस स्कोर बनाते हुए 204 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। जबाव में हैदराबाद की टीम...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Yuzvendra Chahal stars in Rajasthan win (Source: Twitter)

Yuzvendra Chahal stars in Rajasthan win (Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग का चौथा मैच हैदराबाद और राजस्थान के बीच हैदराबाद में खेला गया। हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। राजस्थान ने पहले खेलते हुए हैदराबाद के सामने 204 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। जबाव में हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई और उसे 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

राजस्थान ने बनाया विशाल स्कोर

राजस्थान की ओर से बटलर और जायसवाल ने पारी की ताबड़तोड़ शुरुआत की। बटलर-जायसवाल की जोड़ीं ने मिलकर 5.5 ओवर में 85 रन जोड़कर राजस्थान को मजबूत शुरुआत दिलाई। बटलर ने 20 गेंदों में  शानदार अर्धशतक जड़ दिया। इंग्लिश बल्लेबाज ने 22 गेंदों का सामना करते हुए  54 रन बनाए। उनके इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। दूसरे छोर पर खड़े जायसवाल ने भी 145 की स्ट्राइक रेट 37 गेंदों पर 54 रन बनाए,  जिसमें 9 चौके शामिल थे।

बटलर-जायसवाल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 172 के स्ट्राइक रेट से 32 गेंदों पर शानदार 55 रन जड़े। सैमसन की इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। सैमसन के अलावा वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर ने 16 गेंदों पर 22 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसकी मदद से राजस्थान 203 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर पाने में सफल हो पाया।

गेंदबाजों ने ढाया कहर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर की तीसरी और पांचवीं बॉल पर अभिषक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। हैदराबाद का टॉप ऑर्डर शुरुआती ओवरों में ही बिखरता नजर आया। रही-सही कसर चहल और आश्विन ने पूरी कर दी।

Advertisment

हैदराबाद के लिए अब्दुल समद को छोड़कर कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया। समद ने 32 गेंदों पर नाबाद 32 रनों की पारी खेली। हैदराबाद के लिए अंतिम ओवरों में अब्दुल समद और उमरान मालिक ने कुछ बड़े शॉट लगाए। लेकिन हैदराबाद को हार से नहीं बचा पाए। राजस्थान के लिए युजवेन्द्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन खर्च किए और सबसे अधिक 4 सफलताएं प्राप्त की।

देखिए राजस्थान की जीत के बाद फैंस के मजेदार रिएक्शन

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Cricket News Trent Boult RR T20-2023 Rajasthan Jos Buttler Hyderabad Sanju Samson Yuzvendra Chahal