Advertisment

Most Centuries: ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी!

Most Centuries: ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 32वां शतक लगाया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
(Photo source: Twitter/Cricket Australia)

(Photo source: Twitter/Cricket Australia)

Most Centuries, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा सर्वाधिक शतक: ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 32वां शतक लगाया। उन्होंने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 'एशेज (Ashes)' टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला के दूसरे मैच में शतक बनाया। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के टेस्ट शतकों (32) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

आइए देखें वह टॉप 5 खिलाड़ी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक टेस्ट शतक बनाए हैं।

रिकी पोंटिंग

A 100 in the 100th Test! Ricky Ponting leads list of batsmen with rare cricketing feat | Cricket News

Advertisment

Most Centuries: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट क्रिकेट शतकों का रिकॉर्ड है। 2 दशक के करियर में रिकी पोटिंग ने 287 मैचों में 41 शतक बनाए हैं।

स्टीव स्मिथ

Steven Smith Steven Smith

लिस्ट में फिलहाल स्टीव स्मिथ ही एक्टिव प्लेयर हैं और उन्होंने स्टीव वॉ के 32 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे Ashes 2023 में अपने 99वें टेस्ट मैच की 174वीं पारी में सबसे तेज़ 32वां टेस्ट शतक बनाया।

Advertisment

स्टीव वॉ

Steve Waugh: The Captain Who Transformed Test Cricket | Wisden

स्टीव वॉ ने 260 पारियों में 32 शतक लगाए हैं। उन्होंने 1985 से 2004 के बीच 168 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की. उस समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के "स्वर्ण युग" में वॉ का योगदान महत्वपूर्ण था।

Advertisment

मैथ्यू हेडन

On This Day in 2003: Matthew Hayden Broke Brian Lara's Record to Score 380 Runs in an Innings Against Zimbabwe - News18

15 साल के करियर में मैथ्यू हेडन ने 103 मैचों की 184 पारियों में 31 शतक बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के "गोल्डन एरा" में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। हेडन को टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उनके नाम किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (380) का रिकॉर्ड भी है।

डॉन ब्रैडमैन

Sir Donald "Don" Bradman - Madame Tussauds™ Sydney

डोनाल्ड ब्रैडमैन नाम से हर क्रिकेट प्रेमी परिचित है। सर्वकालिक महान क्रिकेटर के रूप में पहचाने जाने वाले ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 99.94 की औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड है। ब्रैडमैन ने अपने 20 साल के करियर में 29 शतक बनाए। इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए उन्हें सिर्फ 80 पारियों की जरूरत थी।

Test cricket Australia Cricket News General News Steve Smith Ashes 2023 Ashes