Advertisment

ये हैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक लगातार टॉस हारने वाले तीन बदकिस्मत भारतीय कप्तान

इस आर्टिकल में हम तीन कप्तानों की बात करेंगे जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में टॉस हारने के मामले में बदकिस्मत रहे।

author-image
Justin Joseph
New Update
MS Dhoni

MS Dhoni (Image Credit: Twitter)

किसी भी खेल में टॉस जीतना सौभाग्य की बात होती है, लेकिन टॉस जीतना यह निर्धारित नहीं करता कि टीम जीत जाएगी। टॉस जीत की गारंटी नहीं देता। यही कारण है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में टॉस सिस्टम हटाने का सुझाव दिया था, ताकि घेरलू टीमें शर्तों को निर्धारित न करें। वहीं कई दिग्गज क्रिकटर्स का मानना है कि विश्व स्तरीय टीमों के लिए टॉस मायने नहीं रखता।

Advertisment

इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जो टॉस के मामले में बदकिस्मत रहे हैं। वे मानते थे कि टॉस से उन्हें हमेशा परेशान होना पड़ता था। यह ऐसा था कि जिसकी प्रैक्टिस वे नेट्स में नहीं कर सकते थे। कुछ ने कप्तानी छोड़ दी तो कुछ इसके बावजूद सफल रहे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन कप्तानों की बात करेंगे जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में टॉस हारने के मामले में बदकिस्मत रहे।

1. एमएस धोनी (11 टॉस हारे)

एमएस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में टीम ने सभी प्रारूपों में 332 मैच खेले हैं और उनमें से 178 में जीत हासिल की है। साथ ही वह तीन प्रमुख खिताब जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने 2007, 2011 और 2013 में तीन विश्व चैंपियनशिप जीता। हालांकि, एक समय था जब वह 2014-16 के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 11 टॉस हारे थे। 2014 के अंत में टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में उनकी कप्तानी के ये आखिरी साल थे।

Advertisment

2. विराट कोहली (8 टॉस हारे)

टॉस को लेकर कोहली को ट्रोल किया जाता था। ऐसा भी हुआ कि वह टॉस के लिए जाते और प्रशंसक चिंतित होने लगते। 2017 से 2018 तक वह लगातार आठ टॉस हारे थे। उनकी कप्तानी की बात करें तो उन्होंने 50 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है और 30 में टीम को जीत मिली।

3. विराट कोहली (6 टॉस हारे)

Advertisment

विराट कोहली इस लिस्ट में एक बार फिर शामिल हुए। उन्होंने अपनी कप्तानी के अंतिम साल 2021 में लगातार छह टॉस गंवाए। इनमें से दो टॉस पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में थे। भारतीय टीम ये दोनों मैच हार गई थी और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।

4. ऋषभ पंत (5 टॉस हारे)

हाल ही में पंत ने अपने करियर में पहली बार भारतीय टीम का नेतृत्व किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में पंत ने टीम इंडिया की कमान संभाली, लेकिन टॉस के मामले में यह सीरीज उनके लिए एक बुरा सपना साबित हुआ। वह एकमात्र भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने द्विपक्षीय सीरीज में सभी टॉस गंवाए हैं।

Cricket News Virat Kohli India General News T20-2022 MS Dhoni Rishabh Pant