किसी भी खेल में टॉस जीतना सौभाग्य की बात होती है, लेकिन टॉस जीतना यह निर्धारित नहीं करता कि टीम जीत जाएगी। टॉस जीत की गारंटी नहीं देता। यही कारण है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में टॉस सिस्टम हटाने का सुझाव दिया था, ताकि घेरलू टीमें शर्तों को निर्धारित न करें। वहीं कई दिग्गज क्रिकटर्स का मानना है कि विश्व स्तरीय टीमों के लिए टॉस मायने नहीं रखता।
इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जो टॉस के मामले में बदकिस्मत रहे हैं। वे मानते थे कि टॉस से उन्हें हमेशा परेशान होना पड़ता था। यह ऐसा था कि जिसकी प्रैक्टिस वे नेट्स में नहीं कर सकते थे। कुछ ने कप्तानी छोड़ दी तो कुछ इसके बावजूद सफल रहे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन कप्तानों की बात करेंगे जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में टॉस हारने के मामले में बदकिस्मत रहे।
1. एमएस धोनी (11 टॉस हारे)
एमएस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में टीम ने सभी प्रारूपों में 332 मैच खेले हैं और उनमें से 178 में जीत हासिल की है। साथ ही वह तीन प्रमुख खिताब जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने 2007, 2011 और 2013 में तीन विश्व चैंपियनशिप जीता। हालांकि, एक समय था जब वह 2014-16 के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 11 टॉस हारे थे। 2014 के अंत में टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में उनकी कप्तानी के ये आखिरी साल थे।
2. विराट कोहली (8 टॉस हारे)
टॉस को लेकर कोहली को ट्रोल किया जाता था। ऐसा भी हुआ कि वह टॉस के लिए जाते और प्रशंसक चिंतित होने लगते। 2017 से 2018 तक वह लगातार आठ टॉस हारे थे। उनकी कप्तानी की बात करें तो उन्होंने 50 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है और 30 में टीम को जीत मिली।
3. विराट कोहली (6 टॉस हारे)
विराट कोहली इस लिस्ट में एक बार फिर शामिल हुए। उन्होंने अपनी कप्तानी के अंतिम साल 2021 में लगातार छह टॉस गंवाए। इनमें से दो टॉस पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में थे। भारतीय टीम ये दोनों मैच हार गई थी और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।
4. ऋषभ पंत (5 टॉस हारे)
हाल ही में पंत ने अपने करियर में पहली बार भारतीय टीम का नेतृत्व किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में पंत ने टीम इंडिया की कमान संभाली, लेकिन टॉस के मामले में यह सीरीज उनके लिए एक बुरा सपना साबित हुआ। वह एकमात्र भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने द्विपक्षीय सीरीज में सभी टॉस गंवाए हैं।