in

IPL खत्म होते ही एमएस धोनी दर्द से कराहते हुए अस्पताल में भर्ती! क्या सब ठीक है?

एमएस धोनी घुटने की चोट के कारण पहुंचे अस्पताल 

DHONI धोनी MS Dhoni:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) गुजरात की पारी के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। लेकिन आपको बता दें कि, आईपीएल के 16 वें सीजन की शुरुआत से पहले ही धोनी घुटने
की समस्या से जूझ रहे थे। ऐसे में उनका इस सीजन में खेलना असंभव ही लग रहा था पर धोनी का गेम के प्रति दृढ़निश्चय उन्हें रोक न सका और वह एक भी मैच में खेलने से नहीं चूके। कप्तान अपनी टीम के लिए सभी मैचों में शामिल रहें और टीम को फाइनल की दहलीज तक न लाकर खड़ा किया, बल्कि फाइनल में जीत दिलाई।

एमएस धोनी (MS Dhoni) घुटने की चोट के कारण पहुंचे अस्पताल

बहरहाल, धोनी घुटने की चोट से हार गए और आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा है। बता दें कि, पूरे आईपीएल 2023 के दौरान धोनी घुटने के दर्द से परेशान दिखे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2023 के तुरंत बाद उन्होंने अस्पताल जाकर अपना टेस्ट कराया। खबर है कि धोनी अपने घुटने का इलाज कराने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल गए हैं। चोट कितनी गंभीर है, इसका पता लगाने के लिए उन्होंने इस हफ्ते कई टेस्ट भी कराए हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

चेन्नई के कोच ने भी धोनी (MS Dhoni) की चोट पर की थी बात

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी धोनी (Dhoni) की चोट को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि, “उनके घुटने में चोट लगी है, जब धोनी चलते हैं तो साफ नजर आता है। लेकिन चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। उनके जल्द ही ठीक होने की उम्मीद है।”

आपको बता दें कि, धोनी जब आईपीएल फाइनल खेलने स्टेडियम में पहुंचे थे तो बस से उतरते समय भी वह घुटने के दर्द से कराह रहे थे।

क्या इस चोट की वजह से धोनी अपना किया वादा तोड़ देंगे?

CSK कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल फाइनल के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में बयान दिया था कि वह आने वाले 7-8 महीनों में अपनी फिटनेस पर ध्यान देंगे, क्योंकि वह अपने फैंस के लिए अगला आईपीएल भी खेलना चाहते हैं। लेकिन अगर धोनी की चोट गंभीर रही तो शायद उन्हें अपना वादा तोड़ना पड़े।

Babar Azam and Mohammad Rizwan

अमेरिका में पढ़ाई करते हुए बाबर और रिजवान की तस्वीर हुई वायरल, फैंस बोले- ‘कितना भी पढ़ लो बोलना तो Definitely ही है’

Virat Kohli Yashasvi Jaiswal.

WTC फाइनल से पहले विराट कोहली से बैटिंग टिप्स लेते नजर आए यशस्वी, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल