MS Dhoni : आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो चुकी है। फिलहाल सभी टीमें, प्लेऑफ में जगह बनाने और इस साल ट्रॉफी उठाने की रेस में लगी हुई हैं। बात करें आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की तो वह भी इस सीजन में ट्रॉफी जीतने की जद्दोजहद में लगी हुई है। CSK अपने कप्तान धोनी को ट्रॉफी जीत के साथ अलविदा कहना चाहेगी क्योंकि ऐसा लग रहा है कि यह धोनी का आखिरी सीजन है।
टूर्नामेंट में अब तक चेन्नई के सफर की बात करें तो सीजन के शुरुआती मुकाबले में गुजरात से मिली शिकस्त के बाद, टीम ने अगले दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन चौथे मुकाबले में चेन्नई को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए करीबी मुकबलें में 3 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस मैच के बाद धोनी लड़खड़ा के चलते हुए देखे गए थे। तब से चेन्नई के फैन्स आगामी मुकाबलों में धोनी की मौजूदगी को लेकर चिंता में है। यह इस बात के भी संकेत हैं कि धोनी IPL को शायद बीच में ही न छोड़ दें।
टी-10 लीग की शुरुआत करने की सलाह एमएस ने ही दी थी
दरअसल, टी-10 खेल प्रबंधन के अध्यक्ष शाजी उल मुल्क ने शनिवार, 3 दिसंबर, 2022 को कहा था कि साल 2017 में लीग की शुरुआत से पहले उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ 10 ओवर के इस प्रारूप के बारे में कुछ सुझाव लेने के बारे में चर्चा की थी और दिग्गज ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। इसके साथ ही उन्होंने किसी भी हाल में खेल के नियमों को बदलने की सलाह नहीं दी थी।
शाजी उल मुल्क ने कहा कि, “जब मैं एमएस धोनी से मिला, तो मैंने उनके साथ अपने विचार साझा किए और उन्होंने कहा कि यह मजेदार आइडिया है। लेकिन जब मैंने उन्हें बताया कि मैं खेल में कुछ नियमों को बदलने के बारे में सोच रहा हूं, जैसे कि इसे 10 खिलाड़ियों का क्रिकेट बनाना है, तो धोनी ने सुझाव दिया कि ऐसा नहीं करना चाहिए।”
क्या धोनी (MS Dhoni) खेलेंगे टी-10 लीग?
यह पूछने पर कि क्या एमएस धोनी को टी-10 (MS Dhoni) खेलते देखा जा सकता है। इसपर उन्होंने कहा, “बातचीत चल रही है, उम्मीद है कि वह जब चाहेंगे तब हमारे साथ होंगे, शायद इस आईपीएल के बाद। या फिर जैसा उन्हें ठीक लगे। हम कुछ रिटायर्ड भारतीय खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि यह टी-10 प्रारूप आने वाले वर्षों में काफी विकसित होगा।”
बता दें कि एमएस धोनी को लेकर यह खबर है कि वह अपने करियर का आखिरी टूर्नामेंट खेलेंगे उसके बाद वह आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर देंगे। अगर रिपोर्ट की मानें तो हो सकता है हम धोनी को आईपीएल में खेलते देख सकते हैं।