Advertisment

एमएस धोनी और सैफ अली खान ने दर्शक बनकर टीम इंडिया को किया चीयर, तस्वीरें हो रही वायरल

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी कुछ दिन से लंदन में छुट्टियाँ मना रहे हैं और उन्होंने अपना जन्मदिन भी लंदन में ही मनाया था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
एमएस धोनी और सैफ अली खान ने दर्शक बनकर टीम इंडिया को किया चीयर, तस्वीरें हो रही वायरल

भारत और इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई को पहला वनडे मैच हुआ और भारतीय टीम ने इंग्लैंड को शर्मनाक हार का सामना करवाया। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी और शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। बुमराह ने 6 विकेट झटके और इंग्लैंड सिर्फ 110 रन पर सिमट गई।

Advertisment

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए रोहित और धवन की जोड़ी ने बिना विकेट खोए लक्ष्य को पूरा किया और सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी ने भारत को 10 विकेट से मैच जीता दिया। रोहित ने इस मैच में अर्धशतक जड़ा और टी-20 सीरीज में रनों के साथ जूझने के बाद वनडे में उन्होंने अपने बल्ले से आग बरसा कर बेहतरीन वापसी की।

भारतीय टीम को 3 मैचों की इस वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गई है। मैच में इंग्लैंड के कई टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज गोल्डन डक और शून्य पर आउट हो गए। भारत ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी और बल्लेबाज रनों के लिए सिर्फ संघर्ष कर रहे थे लेकिन उन्हें कोई परिणाम नहीं मिला।

टीम इंडिया को चीयर करते दिखे एमएस धोनी, सैफ अली खान और वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी 

Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी कुछ दिन से लंदन में छुट्टियाँ मना रहे हैं और उन्होंने अपना जन्मदिन भी लंदन में ही मनाया था। हाल ही में वह इंडियन ड्रेसिंग रूम में युवा खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते दिखे थे और एक बार फिर उन्हें इंग्लैंड और भारत के बीच हो रहे पहले वनडे में देखा गया।

लेकिन इस बार वह एक दर्शक बनकर मैच देख रहे थे और एमएस धोनी के साथ वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी गॉर्डन ग्रीनिज और बॉलीवुड के सितारें करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर के साथ दिखाई दिए।

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें 

अभिनेता करीना कपूर ने मैच से जुड़ी कई तस्वीरों के साथ ग्रीनिज और पति सैफ अली खान की एक तस्वीर भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की।

 भारत ने 1-0 से सीरीज में बनाई बढ़त 

टीम इंडिया ने पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरू से अंत तक इंग्लैंड की टीम पर अपना दबदबा बनाए रखा। पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 25.2 ओवर में 110 रन पर समेट दिया जो भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे कम वनडे स्कोर भी है। जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट और मोहम्मद शमी ने 3 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड के बल्लेबाज बटलर, जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो भारतीय गेंदबाजों के सामने थोड़ी देर भी नहीं टिक पाए और वापस लौट गए।

भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। रोहित शर्मा 58 गेंदों में 76 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शिखर धवन ने 54 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए।

India General News MS Dhoni India tour of England 2022