चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार, 23 अप्रैल को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 49 रन से हराकर सीजन की अपनी पांचवीं जीत दर्ज की और अंक तालिका में नंबर 1 स्थान हासिल किया। हालांकि मैच के बाद CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि कोलकाता के फैंस पीली जर्सी में इसलिए आए हैं क्योंकि वह उन्हें फेयरवेल देना चाहते हैं।
गौरतलब है कि, IPL 2023 शुरू होने से पहले ही कई दिग्गजों का मानना था कि धोनी का यह आखिरी IPL होगा। हालांकि अब खुद धोनी ने भी माना है कि ये शायद उनका आखिरी सीजन होगा। धोनी ने KKR के मैच के बाद कहा कि कोलकाता के दर्शक उन्हें फेयरवेल देने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
धोनी ने कहा कि, “मैं इस समर्थन के लिए सिर्फ धन्यवाद कहना चाहूँगा, फैंस इतनी बड़ी संख्या में आए हैं। इनमें से ज्यादातर लोग अगली बार KKR की जर्सी में आएंगे। आज लोग इसलिए पीली जर्सी में आए हैं क्योंकि वह मुझे फेयरवेल देना चाहते हैं। इसलिए दर्शकों का बहुत-बहुत धन्यवाद।"
अजिंक्य रहाणे की धुआंधार पारी ने चेन्नई को दिलाई
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी जोड़ी रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई। टीम ने रुतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला विकेट खोया। इसके बाद कॉनवे के साथ अजिंक्य रहाणे ने पारी को आगे बढ़ाने की शुरुआत की। इस सीजन में किसी को नहीं लगा था की अजिंक्य रहाणे अलग ही रौद्र रूप में दिखेंगे।
उन्होंने CSK के लिए अपने पहले ही मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ सबको चौंका दिया था। ऐसा ही कुछ इस मैच में भी हुआ। रहाणे ने कॉनवे के साथ मिलकर 36 रनों की साझेदारी, फिर शिवम दुबे के साथ उन्होंने 85 रनों की साझेदारी बनाई। उन्होंने 29 गेंदों में 244.83 की स्ट्राइक रेट से 71* रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए।
रहाणे की यह पारी देखने लायक थी। उन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सबकी एक के बाद एक करके धुनाई की। रहाणे की नाबाद 71 रनों की पारी देख फैंस पागल हो गए और उन्होंने ट्विटर पर भर-भर कर रिएक्शन दिए।