भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ में 29 जनवरी को खेला गया। न्यूजीलैंड पहला मुकाबला जीतकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त पर था और भारत के लिए सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच जीतना अहम था।
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 99 रन बनाए। इसके जवाब में भारत को 100 रन बनाने थे, लेकिन यह उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा। भारतीय सलामी बल्लेबाजी धीमी और सस्ती पारी खेलकर आउट होते चले गए और प्रेशर बाकी बल्लेबाजों पर आता गया।
इशान किशन पर भड़के फैंस
इशान किशन के पास लखनऊ में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 में अपनी काबिलियत दिखाने का मौका था। लेकिन यह युवा खिलाड़ी अपने बल्लेबाजी साथी राहुल त्रिपाठी के साथ गलतफ़हमी के कारण रन आउट हो गया। इशान ने 32 गेंदों में 19 रन बनाए और सिर्फ 2 चौके लगाए, जिसमें उनके रन 59.37 की स्ट्राइक रेट से आए।
इस खराब की पारी देखकर फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे और इसके साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भी ट्रोल किए गए। दरअसल, इशान किशन ने एक बयान में कहा था कि वह एमएस धोनी उनके आदर्श हैं, ऐसे में फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने उनकी तरह स्लो पारी खेलकर यह साबित कर दिया।
आइए देखें फैंस के रिएक्शन
Most T20I Innings for India with less than 90 SR
— Reddy_®_Royce𓃵 (@FireRed_45) January 30, 2023
(min. 30 balls)
2 times - Ishan Kishan*
2 times - Ravindra Jadeja
1 time - MS Dhoni
1 time - Yuvraj Singh
1 time - Dinesh Mongia
1 time - Irfan Pathan
1 time - Bhuvneshwar
Yuzvendra Chahal and Ishan Kishan are both liability on Indian team
— Vikas (@vikasforu2020) January 30, 2023
U want to add ishan kishan... Why u want to draw the test match 😂 it's odi
— I m Snehasish (@612Naskar) January 30, 2023
@ishankishan51 @msdhoni ki kami mehsus nhi home derha pic.twitter.com/qkDbn5cddy
— Shiva Ji (@ShivaJi13265589) January 30, 2023
Rahul Tripathi ran Ishan Kishan out in the second T20I against New Zealand. #INDvNZ pic.twitter.com/yCHiZN4EXz
— CBTF Speed News (@cbtfspeednews) January 30, 2023
When he said character and determination 💔#INDVsNZT20 #NZvsIND #HardikPandya #IshanKishan #SuryakumarYadav #ViratKohli𓃵 #RohitSharma𓃵 https://t.co/CGylG3M8Pg pic.twitter.com/Kxa0hW7iKA
— Sachin Viratian🇮🇳 (@asmylemalhotra1) January 30, 2023
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में की 1-1 की बराबरी
मुकाबले में कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार गेंदबाजी की। खासकर स्पिनर्स ने अपनी घूमती हुई गेंदों पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खूब नचाया।
सैंटनर ने सबसे अधिक नाबाद 19 रन बनाए। वहीं माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैपमैन ने क्रमश: 14-14 रन बनाए, जबकि फिन एलन और कॉनवे ने 11-11 रनों की पारी खेली। भारत की ओर शिवम मावी को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए। अर्शदीप सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 विकेट चटकाए।
100 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए स्लो पिच पर रन बनाना आसान नहीं रहा। इशान 19 रन बनाकर रन आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी (13) और वाशिंटन सुंदर (10) भी सस्ते में लौट गए।
कीवी स्पिनर्स ने भी भारतीय गेंदबाजों की तरह दमदार गेंदबाजी की। उन्होंने लगातार भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, जिसका नतीजा रहा कि 100 रन का आसान सा लक्ष्य भी बड़ा नजर आया और मुकाबला आखिरी ओवर तक गया।
हालांकि, कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की सूझबूझ भारी बल्लेबाजी ने मैच भारत की झोली में डाल दी। सूर्यकुमार के बल्ले से विजयी रन निकला और भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।