हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल के 16वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही चेन्नई ने मुंबई के सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। धोनी पहले भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इस सीजन के बाद उनके आईपीएल से भी संन्यास लेने की काफी चर्चा रही।
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के मुद्दे पर अपनी राय रखी है। उनका कहना है कि धोनी अभी कुछ और समय के लिए भारत के लिए खेल सकते थे।
धोनी को लेकर वसीम अकरम ने कही ये बातें
वसीम अकरम ने स्पोट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा, अगर वह चाहते तो अपने प्रदर्शन को देखते हुए अभी भी भारत के लिए खेल सकते थे। लेकिन, उन्होंने सही समय पर संन्यास ले लिया और इसीलिए वह धोनी हैं। पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज को भी लगा कि धोनी अगले साल आईपीएल में खेलेंगे। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह अगले साल और मजबूत होकर आएंगे।
जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि वह ऐसा क्यों सोचते हैं तो अकरम ने कहा कि, उनके पास अनुभव, शांति है और वह शारीरिक रूप से बहुत फिट हैं। सबसे अहम बात यह है कि उनमें खेलने का जुनून है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने फिट हैं, अगर आपके पास जुनून नहीं है, तो आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि, वह शारीरिक रूप से फिट हैं और आईपीएल 2023 के किसी भी मैच में नहीं बैठे। एक उम्र के बाद वापसी करना, मुश्किल होता है, लेकिन धोनी को जानते हुए भी अगर वह जुनून अब भी है तो वह ट्रेनिंग करेंगे। मैच अभ्यास बहुत जरूरी है और मुझे यकीन है कि वह जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं।