/sky247-hindi/media/post_banners/1d8vfUQTpfSByqiCfxVb.png)
MS Dhoni. (Photo Source: Hotstar)
इंडियन टी-20 लीग 2022 में 11वां मैच पंजाब और चेन्नई के बीच खेला जा रहा है। जहां पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने स्टंप के पीछे कमाल का काम किया। 5 गेंद में 9 रन बनाने वाले भानुका राजपक्षे क्रिस जॉर्डन के पहले ओवर में सिंगल लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन धोनी ने चीते सी फुर्ती दिखाते हुए उन्हें रन आउट किया। चेन्नई के लिए यह एक बड़ा विकेट था, क्योंकि राजपक्षे ने पिछले मैच में काफी आक्रामक बल्लेबाजी की थी।
दरअसल मयंक अग्रवाल का विकेट गिरने के बाद भानुका राजपक्षे बल्लेबाजी करने के आए। उन्होंने 5 गेंदों में एक छक्के की मदद से 9 रन बनाए। इस दौरान क्रिस जॉर्डन के पहले और पारी के दूसरे ओवर में राजपक्षे ने सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन 40 साल के महेंद्र सिंह धोनी ने फिल्डर द्वारा सटीक थ्रो न होने के बावजूद डाइव लगाते हुए राजपक्षे को रन आउट किया।
यहां देखिए वीडियो-
Age is just a Number 💥🦁 #MSDhoni 💛 #CSKvsPBKSpic.twitter.com/rMAG5VKnrJ
— Ash MSDian (@ashMSDIAN7) April 3, 2022
भानुका को रन आउट के पीछे धोनी से जिस तरह चुस्ती दिखाई, उससे यह बात साफ हो गया कि धोनी काफी फिट है। उनके इस तरह डाइव लगाकर रन आउट करने के दृश्य ने भारत और बांग्लादेश के बीच 2016 के इंटरनेशनल टी-20 के मैच की भी दिला दी, जब तत्कालीन भारतीय कप्तान स्टंप के पीछे ऐसे ही भागे थे और बल्लेबाज के क्रीज में पहुंचने से पहले ही बेल्स को उड़ा दिया था।
इसमें कोई शक नहीं है कि धोनी को भारत के लिए खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक माना जाता है और वह अभी भी हमेशा की तरह फिट हैं।
पावरप्ले में पंजाब ने बनाए 72 रन
इस बीच रवींद्र जडेजा ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस जीता और पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी के लिए कहे जाने के बाद पंजाब ने दो शुरुआती विकेट खो दिए। हालांकि, लियाम लिविंगस्टोन और शिखर धवन ने पावरप्ले का फायदा उठाया और छठे ओवर के अंत में 72 रन बटोरे।
हालांकि खबर लिखे जाने तक पंजाब ने 16 ओवर में 151 रन बना लिए हैं। शिखर धवन ने 24 गेंदों में 33 रन बनाए। जबकि लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। फिलहाल पिच अब तक बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी दिख रही है और चेन्नई के पास भी अच्छी बैटिंग लाइनअप है। ऐसे में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।