अफगानिस्तान की टीम इस वक्त तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश में है। यह सीरीज 5 जुलाई से 11 जुलाई तक खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश के हाथों 556 रनों के विशाल अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
रहमानुल्लाह गुरबाज इस वनडे सीरीज के लिए अफगान टीम में हैं। इससे पहले हुए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में गुरबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ 24 रन ही बनाए।
रहमानुल्लाह गुरबाज आईपीएल 2023 में कोलकाता के लिए खेले, लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने 11 मैचों में 20.64 की औसत और 133.53 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 227 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए।
लेकिन अब बांग्लादेश सीरीज से पहले एमएस धोनी ने साइन की हुई सीएसके की जर्सी गुरबाज को भेजी है। जिसे अफगानी बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस तस्वीर को देखने के बाद फैन्स ने इस पर जमकर प्रतिक्रिया दी है।
यहां देखिए तस्वीर पर फैन्स के रिएक्शन
Ugly signature
— Em! (@Insane__Emi) June 20, 2023
Kis bat ka nice ye to dhoni ka daily routine hai...🫢
— gautam katariya (@gautamk34337267) June 20, 2023
🤣🤣
— Arup Paul (@ArupPau08309862) June 20, 2023
Aur ek ne yellow mango 🥭 liye ....
— Zahid Mushtaq (@ZM98S) June 20, 2023
Next year Gurbaz Trade With Conway hopefully 🤞🤞.
— Rahul (@iam_Rahhul) June 20, 2023
Arrest him ASAP.
— 🐐 (@ItsHitmanERA) June 20, 2023
आईपीएल 2023 में सपना हुआ पूरा
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 से पहले गुरबाज ने एमएस धोनी और एबी डिविलियर्स के साथ या उनके खिलाफ खेलने का सपना जाहिर किया था।
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा था, “मेरे जीवन में दो खिलाड़ी थे जिनके साथ मैं खेलना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से मैं उनके साथ नहीं खेल पाया। एक थे एबी डिविलियर्स। मैं वास्तव में उनसे प्रेरित था। वह मेरे आदर्श रहे। मैंने बचपन से ही उनको फॉलो किया। वह अब रिटायर हो गए हैं, लेकिन एक चीज जो मुझे उम्मीद है कि इस साल संभव है एमएस धोनी के साथ खेलना, एक मैच में उनके खिलाफ या उनके साथ। मुझे उम्मीद है कि यह सपना सच होगा।'
और उनका ये सपना तब पूरा जब 14 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता और चेन्नई का आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में सीएसके को हार मिली। केकेआर ने यह मैच छह विकेट से जीता था। लेकिन, सीएसके ने केकेआर को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में सीजन में पहले ही बुरी तरह हरा चुका था।