Advertisment

MS DHONI: एमएस धोनी को लेकर LLC CEO का हैरान करने वाला बयान, फैंस बोले "क्रिकेट के अलावा भी जिंदगी हैं इसकी"

author-image
Joseph T J
New Update
MS Dhoni

MS Dhoni

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी फिलहाल चेन्नई को पिछला सीजन इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब  जीताने के बाद से अपनी जिंदगी का आनंद एकान्त में ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर धोनी के कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में नजर आ रहा हैं कि धोनी के घूटने में दिक्कत हैं और वह सीढ्ढियों से ठीक से नहीं उतर पा रहे हैं।

Advertisment

जिसके चलते धोनी के फैंस उनके अगले आईपीएल सीजन में खेलने को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। हालांकि धोनी की ओर से आईपीएल छोड़ने की कोई भी बात आधिकारिक रूप से अब तक सामने नहीं आई हैं। इसके साथ ही कई मौकों पर धोनी ने आईपीएल 2024 में खेलने के संकेत दे रखे हैं। हालांकि 42 वर्षिय धोनी कितने बरस ओर क्रिकेट खेल पाएंगे। यह देखना दिलचप्स होगा। इस बीच सोशल मीडिया पर एलएलसी के सीईओ रमन रहेजा का एक बयान जमकर सुर्खियां बंटोर रहा है। 

धोनी के क्रिकेट खेलने को लेकर एलएलसी के सीईओ ने दिया मजेदार बयान 

भारत में फिलहाल वर्ल्ड कप के बाद 18 नवंबर से विभिन्न शहरो में  दुनियाभर के रिटायर्ट क्रिकेट लीजेंडों की मौजूदगी में लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 खेला जा रहा हैं। इस बीच एलएलसी के सीईओ रमन रहेजा ने धोनी को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया से बात-चीत के दौरान एक मजेदार बयान दिया। रहेजा ने कहा कि "एमएस धोनी को 50 साल की उम्र तक खेलना चाहिए और लीजेंड्स लीग में शामिल होना चाहिए।" बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर्ट होने के बाद कई स्टार क्रिकेटर लीजेंड्स लीग में खेलते नजर आते हैं। मगर धोनी अब तक इससे दूर हैं। 

Advertisment

Why MS Dhoni Don't play in Legends League cricket tournament: जानें क्यों एमएस धोनी 'लीजेंड्स' टूर्नामेंट में नहीं खेलते?

Advertisment
बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नियमों के अनुसार जो भी भारतीय खिलाड़ी अनुबंध से जुड़ा है वह किसी भी दूसरे लीग का हिस्सा नहीं हो सकता, चाहें ही वह कोई खिलाड़ी या मेंटॉर के पद के लिए क्यों न हो? खिलाड़ियों को दूसरी लीग में खेलने के लिए पूर्ण रूप से रिटायर होना पड़ेगा, जिसका मतलब यह है कि खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास लेना पड़ेगा। यानि अगर धोनी को लीजेंड्स टूर्नामेंट खेलना है तो उन्हें इंडियन टी-20 लीग से भी संन्यास लेना पड़ेगा।

रमन रहेजा के बयान पर फैंस के रिएक्शन 

 

 

 

 

 

 

 

 

MS Dhoni