रोहित शर्मा पूरे वर्ल्ड कप के दौरान खाएंगे सिर्फ वड़ा पाव! सामने आई बड़ी वजह

र्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा के दौरान विशेष कार्यक्रम उपस्थित वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट से जुड़ी कई यादें फैंस के साथ शेयर की।

author-image
Manoj Kumar
New Update
ROHIT SHARMA

इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड ने आखिरकार भारत में इस साल 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। 2019 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट रही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टूर्नामेंट के पहले मैच में आमने-सामने होंगे। जबकि भारत वर्ल्ड कप का आगाज 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करेगा।

Advertisment

वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन भारत के 10 अलग-अलग शहरों में होगा। वहीं वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद खेला जाएगा। इस बीच मुंबई में आयोजित विशेष कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 2011 वर्ल्ड कप से जुड़ी कई यादें कार्यक्रम के दौरान शेयर की।

धोनी ने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान केवल खिचड़ी खाई थी - वीरेंद्र सहवाग

वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा के दौरान विशेष कार्यक्रम उपस्थित वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट से जुड़ी कई यादें फैंस के साथ शेयर की। इस बीच कार्यक्रम में मौजूद होस्ट गौरव कपूर ने सहवाग से 2011 वर्ल्ड कप से जुड़े अनुभव और यादगार किस्सों के बारे में पूछा तो सहवाग ने बताया कि हम जहां भी जाते थे, लोग बोलते थे कि इस बार वर्ल्ड कप जीतना है। लेकिन इससे पहले होस्ट नेशन कभी भी वर्ल्ड कप नहीं जीता था।

इस वजह से हमारे जीतने पर हम सबको भी संशय था। सभी खिलाड़ी अपने-अपने अंधविश्वास के तहत कुछ ना कुछ कर रहे थे। ऐसे ही एक अंधविश्वास के चलते पूरे वर्ल्ड कप में धोनी ने केवल खिचड़ी खाई। जब हमने उनसे पूछा तो वह बोले "मेरे रन नहीं बन रहे लेकिन हम मैच तो जीत रहे हैं।"

Advertisment

उस पूरे वर्ल्ड कप के दौरान सब खिलाड़ी टीम को जीताने के लिए किसी न किसी अंधविश्वास पर भरोसा कर रहे थे।

सहवाग ने आगे कहा कि मुझे लगता हैं कि आप द्विपक्षीय सीरीज में कितने भी रन बना लो कोई याद नहीं रखता लेकिन जब आप वर्ल्ड कप में 300-400 रन भी बनाते हो तो लोग याद रखते है। जैसे हम सबको धोनी का वो छक्का याद है, वैसे ही कपिल देव की 1983 में खेली गई शानदार पारी भी सभी को याद रहेगी।

अब धोनी की खिचड़ी वाली बात सुनकर फैंस ने रोहित शर्मा को पूरे वर्ल्ड कप के दौरान वड़ा पाव खाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि मुंबई इंडियंस को 5 ट्रॉफी रोहित ने वड़ा पाव के दम पर ही दिलाया है।

Advertisment

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

Twitter Reactions India Cricket News T20-2023 MS Dhoni ODI World Cup 2023 Asia Cup 2023