Advertisment

हेलीकॉप्टर शॉट के बाद धोनी कर रहे हैं एक अनोखे शॉट का अभ्यास, तस्वीरें वायरल

प्रैक्टिस सेशन के दौरान "रैम्प शॉट " खेलते हुए धोनी की तस्वीर फैंस के बीच काफी पसंद आ रही है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
प्रैक्टिस सेशन के दौरान रैम्प शॉट खेलते एमएस धोनी।

रैम्प शॉट खेलते एमएस धोनी

इंडियन टी-20 लीग के 16वें संस्करण का आगाज आज शाम से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। आज का मैच हार्दिक पांडया की गुजरात और धोनी की चैन्नई के बीच खेला जाना है, देखना दिलचस्प होगा की कौनसी टीम जीत के साथ लीग की शुरुआत करती है। हालांकि अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में, हार्दिक पांडया की गुजरात का पलड़ा भारी रहा है।

Advertisment

पहले मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। इसी बीच धोनी की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो एक नए शॉट का जमकर अभ्यास कर रहे हैं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान "रैम्प शॉट " खेलते हुए धोनी की तस्वीर फैंस के बीच काफी पसंद की जा रही है। बता दें की धोनी इससे पहले अपने सिग्नेचर हेलीकॉप्टर शॉट को लेकर लोगों के बीच काफी पसंद किए जाते रहे है। साल 2011 के वर्ल्डकप फाइनल में उनका लगाया वो सिक्स अभी भी लोगों को याद है। 

बता दें की कुछ दिनों पहले धोनी की एक और तस्वीर काफी वायरल हुई थी जिसमें धोनी की फिटनेस देख कर फैन पागल हो गए थे। वायरल तस्वीर पर फैंस के काफी मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं। एक फैन ने तो यह तक कह दिया की " धोनी ही असल में 360 डिग्री प्लेयर है"

धोनी के घुटने की चोट बढ़ाएगी चैन्नई की मुश्किलें?

Advertisment

पहले मैच से पहले चैन्नई फैंस को झटका लग सकता है। दरअसल धोनी के बाएं पैर के घुटने में चोट है लेकिन चैन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया कि इन बातों को ध्यान देने की जरूरत नहीं है। धोनी गुजरात के खिलाफ पहला मैच जरूर खेलेंगे। बता दें की धोनी ने लीग शुरू होने से पहले एक इंटरव्यू में कहा था की यह सीजन उनका लास्ट होगा। इसके बाद धोनी हमें लीग में खेलते शायद नहीं दिखें। धोनी को लेकर फैंस काफी भावुक है। बता दें कि धोनी को प्रैक्टिस करते हुए देखने के लिए हजारों की तादाद में फैंस ग्राउंड में मौजूद रहे। 

देखिए फैंस के मजेदार ट्विटर रिएक्शन

 

 

 

 

 

 

 

India Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023