बड़े विवाद के बाद एमएस धोनी के इस विज्ञापन पर लगी रोक

एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) द्वारा प्राप्त एक शिकायत के बाद इस प्रोमो एड को वापस लिया जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
MS Dhoni (Photo source: Instagram)

MS Dhoni (Photo source: Instagram)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने प्रमोशनल विज्ञापन किया था, जिसमें वह बस ड्राइवर के रूप में दिखाए गए थे। अब एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) द्वारा प्राप्त एक शिकायत के बाद इस प्रोमो एड को वापस लिया जाएगा।

Advertisment

रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने के बाद संबंधित प्राधिकरण ने इंडियन टी-20 लीग प्रोमो में संशोधन/वापस लेने की मांग की। इसके बाद कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसाइटी (CUTS) द्वारा दायर शिकायत को सही ठहराया गया और विज्ञापन को हटाने का निर्णय लिया गया।

लीग के प्रोमो में महेंद्र सिंह धोनी बस ड्राइवर के रूप दिखाए गए, जहां वह बीच सड़क में बस को रोक देते हैं। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस उनसे बस रोकने का कारण पूछता है। इसके जवाब में धोनी कहते हैं इंडियन टी-20 लीग का सुपर ओवर चल रहा है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी इसे सामान्य घटना मानता है और चला जाता है।

विज्ञापन बनाने वाली कंपनी हटाएगी वीडियो

Advertisment

एडवरटाइजिंग स्टैंडर्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने गहन जांच के बाद माना कि यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया है। जिसके बाद निष्कर्ष पर पहुंचते हुए  ASCI ने कहा वीडियो को या तो संशोधित किया जाएगा या वापस लिया जाएगा। इसके बाद विज्ञापन बनाने वाली कंपनी ने लिखित रूप से स्वीकार किया कि वे 20 अप्रैल से पहले वीडियो को हटा देंगे।

वहीं इंडियन टी-20 लीग 2022 की बात करें तो अब तक 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें कोलकाता, राजस्थान, गुजरात और पंजाब की टीम शीर्ष चार में हैं। चार मैचों में एक हार और तीन जीत के साथ कोलकाता 6 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर है। वहीं अन्य तीन टीमें चार अंकों के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

लीग की सबसे कामयाब टीमें मुंबई और चेन्नई टूर्नामेंट में अभी तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है। दोनों टीमों को उनके तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। लीग चरण का आखिरी मैच 22 मई को खेला जाएगा, जिसके बाद प्लेऑफ होगा।

Advertisment
T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News