MS Dhoni appointment letter viral: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है। झारखंड का शहर रांची पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गृहनगर है. अब माही का पहला नियुक्ति पत्र (Appointment letter) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने से पहले, धोनी ने दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर के रूप में काम किया। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने टिकट कलेक्टर का पद छोड़ दिया और देश के लिए क्रिकेट खेलने का अपना सपना पूरा किया.
धोनी की पहली सैलरी कितनी थी?
नियुक्ति पत्र में धोनी के लिए 43,000 प्रति माह का प्रावधान है. वेतन 21,970 रुपये ग्रेच्युटी और 20,000 रुपये विशेष वेतन बताया गया है। धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।
बांग्लादेश के खिलाफ पहली सीरीज में धोनी कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन विशाखापत्तनम में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के अपने पांचवें वनडे में उन्होंने 123 गेंदों पर 148 रन बनाए. धोनी ने 350 वनडे मैचों में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 73 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 183 रन था. उन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. सर्वश्रेष्ठ स्कोर 224 रन है. वहीं 98 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.
महेंद्र सिंह धोनी इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान हैं। 250 आईपीएल मैचों में 38.79 की औसत से 5082 रन बनाए, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन रहा.
महेंद्र सिंह धोनी ने 2008 में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली. धोनी के नेतृत्व में भारत ने आईसीसी 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2013) जीती। इसके अलावा 2009 में भारत पहली बार टेस्ट में नंबर वन बना था. 2020 में, धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा की।