Advertisment

बल्ला छोड़ एमएस धोनी ने थामा गिटार, धुन पर थिरके गायकवाड़, चाहर और शिवम दुबे, वायरल हुआ वीडियो

इंडियन टी-20 लीग 2023 से पहले एमएस धोनी का एक और वीडियो सामने आया है, लेकिन इस वक्त उनके हाथ में बल्ला नहीं, बल्कि गिटार है।

author-image
Justin Joseph
New Update
बल्ला छोड़ एमएस धोनी ने थामा गिटार, धुन पर थिरके गायकवाड़, चाहर और शिवम दुबे, वायरल हुआ वीडियो

महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों किसी न किसी कारण से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में वह इंडियन टी-20 लीग 2023 के लिए चेन्नई कैंप में शामिल हुए। कैंप से उनके प्रैक्टिस के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। अब उनका एक और वीडियो सामने आया है, लेकिन इस वक्त उनके हाथ में बल्ला नहीं, बल्कि गिटार है।

Advertisment

दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी बुधवार 15 मार्च को इंडियन टी-20 लीग से पहले चेन्नई के नए विज्ञापन शूट में गिटारिस्ट बने हैं। चेन्नई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें धोनी को गिटार बजाते रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर और शिवम दुबे के साथ क्वालिटी टाइम एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

Advertisment


चेन्नई टीम की बात करें तो उसके लिए पिछला सीजन भूलने वाला होगा। फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट से पहले रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया, लेकिन उनकी अगुवाई में चेन्नई को लगातार हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी और धोनी ने फिर से टीम की कमान संभाली। टीम लीग स्टेज के बाद अंकतालिका में 9वें स्थान पर थी।

दूसरी तरफ धोनी की बात करें तो उन्होंने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वे अब सिर्फ इंडियन टी-20 लीग में खेलते हुए नजर आते हैं। आगामी इंडियन टी-20 लीग में धोनी चेन्नई का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे, लेकिन यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है। इस सीजन चेन्नई की ओर से कई नई चेहरे खेलते हुए दिखाई देंगे।

इंडियन टी-20 लीग 2023 के लिए चेन्नई की टीम कुछ इस प्रकार है-

Advertisment

ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉनवे, मथीसा पाथिराना, राजवर्धन हंगरगेकर, मिचेल सैंटनर, प्रशांत सोलंकी, सुभ्रांशु सेनापति, निशांत सिंधु, शाइक रशीद, अजय मंडल, भगत वर्मा, काइल जेमीसन (बाहर)

T20-2023 Cricket News India General News Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Indian Premier League