Advertisment

MS Dhoni viral video: 'क्या चेन्नई जीतेगी...?' फैंस के सवाल का एमएस धोनी ने दिया धांसू जवाब, देखें वीडियो

MS Dhoni viral video: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी के फैंस इंडियन टी20 लीग के अगले संस्करण में अपने हीरो को...

author-image
Manoj Kumar
New Update
MS Dhoni viral video एमएस धोनी का वायरल वीडियो

MS Dhoni (Source: Twitter)

MS Dhoni viral video: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी के फैंस इंडियन टी20 लीग के अगले संस्करण में अपने हीरो को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह खबरें है कि 41 वर्षीय एमएस धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को दो साल से अधिक का समय हो गया है जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

Advertisment

गौरतलब है कि, जब भी धोनी बल्लेबाजी करने आते थे तो ‘धोनी… धोनी’ के नाम से पूरा स्टेडियम गूंज जाता था। फैंस के बीच विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी का क्रेज वाकई आउट ऑफ द वर्ल्ड है। संन्यास के बाद धोनी अब अपना अधिकांश समय क्रिकेट के मैदान से दूर रहकर बिताते हैं। या तो वह कभी फैंस के साथ दिखते हैं या क्रिकेटरों के साथ पार्टी करते पाए जाते हैं।

एमएस धोनी (MS Dhoni viral video)  का वीडियो तेजी से वायरल

हाल ही में एमएस धोनी को अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया। फैंस के साथ फोटो क्लिक कराने के अलावा जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें धोनी ने कुछ ऐसा जवाब दिया है जिसे सुनकर आप भावुक हो जाएंगे।

Advertisment

आइए देखें (MS Dhoni viral video )वह वीडियो

MS Dhoni viral video : वीडियो की बात करें तो फैंस एमएस धोनी के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए। इस बीच एक फैन ने आगामी इंडियन टी-20 लीग 2023 में चेन्नई के को जीत दिलाने की बात कही। इसपर रिएक्शन देते हुए एमएस धोनी ने मुस्कुराते हुए कहा कि, 'कोशिश करेंगे'।

चेन्नई द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ी

चेन्नई

Advertisment

रिटेन किए गए खिलाड़ी: एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, रुतुराज गायकवाड़, सुभ्रांशु सेनापति, मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, महेश दीक्षाना, तुषार सिंह देशपांडे, सिमरजीत सिंह देशपांडे , मथीशा पथिराना, और प्रशांत सोलंकी।

रिलीज किए गए खिलाड़ी: ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा (रिटायर), क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, एन जगदीसन, सी हरि निशांत, के भगत वर्मा और केएम आसिफ।

Cricket News India General News Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023